वाशिंगटन. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अपनी संभावित प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को विदेश मंत्री रहते हुए ईमेल के दुरुपयोग के मामले में जेल भेजे जाने की बात कही है.
ट्रंप ने कैलिफोर्निया के सैन हौजे में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं कहूंगा कि हिलेरी क्लिंटन को जेल भेजा जाना चाहिए. वह अपराधी हैं.” ट्रंप ने इससे पहले भी हिलेरी पर विदेश मंत्री रहते हुए आधिकारिक कार्यो के लिए अपने निजी ईमेल खातों का इस्तेमाल कर संघीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. हिलेरी 2009 से 2013 तक इस पद पर रही थीं.
इससे इतर, हिलेरी ने कैलिफोर्निया के ही एक अन्य शहर सैन डियागो की रैली में ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनमें राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं नहीं हैं. हिलेरी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप के विचार सिर्फ अलग ही नहीं, बल्कि वे खतरनाक भी हैं. ट्रंप के नेतृत्व में युद्ध में हिस्सा लेने की कल्पना करना मुश्किल नहीं है.” कई रिपबिल्कन ने हिलेरी की यह कहते हुए आलोचना की है कि उनके ईमेल के दुरुपयोग से देश की राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.