आर्मी परेड डे रिहर्सल के दौरान हादसा, ध्रुव हेलीकॉप्टर की रस्सी टूटने से 40 फुट की ऊंचाई से गिरे 3 जवान, RR अस्पताल में भर्ती

आर्मी डे परेड रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रिहर्सल के दौरान सेना के तीन जवान हेलिकॉप्टर से नीचे गिर गए. तीनों जवानों की हालत ठीक है

Advertisement
आर्मी परेड डे रिहर्सल के दौरान हादसा, ध्रुव हेलीकॉप्टर की रस्सी टूटने से 40 फुट की ऊंचाई से गिरे 3 जवान, RR अस्पताल में भर्ती

Aanchal Pandey

  • January 11, 2018 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आर्मी परेड डे रिहर्सल के मौके पर दिल्ली कैंट के आर्मी परेड ग्राउंड पर दो दिन पहले एक गंभीर हादसा हो गया. इसकी वीडियो दो दिन बाद आज वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्मी परेड डे रिहर्सल के दौरान ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी टूटने से हेलीकॉप्टर से उतरते समय तीन जवान 40 फुट ऊंचाई से गिरकर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार 9 जनवरी को हुआ जब जवान आर्मी डे परेड के लिए तैयारी कर रहे थे. बता दें कि 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है, ये जवान इसकी तैयारी कर रहे थे. घायल जवानों को आरआर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है.

सेना की ओर से दिए गए आधिकारिक बयान के अनुसार 9 जनवरी को हुए हादसे में जो तीन जवान घायल हुए हैं, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. सेना ने इस घटना के पीछे हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी को अहम वजह बताया है. जानकरों के अनुसार सेना में ट्रेनिंग के दौरान हादसे होते रहते हैं लेकिन ऐसा वीडियो पहली बार आया हैं. सेना के मुताबिक, शायद समान में गड़बड़ी के वजह से ये हादसा हुआ है. पूरी जांच के बाद ही असली वजह का पता चलेगा.

बता दें 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है, इस दिन खास परेड निकाली जाती है. 1949 से 15 जनवरी को सेना दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई. भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में इसकी शुरुआत की गई.

केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली हिंदी में प्रार्थना क्या हिंदू धर्म का प्रचार है? SC ने मांगा केंद्र से जवाब

Tags

Advertisement