बालासोर. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कांग्रेस के गरीबी हटाओ नारे की कड़ी आलोचना की है. ओडिसा के बालासोर में मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी का “गरीबी हटाओ” के नारे के पीछे की सोच ठीक थी पर इसकी सफलता के लिए तत्कालीन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठायें और कांग्रेस सरकार के अंतर्गत गरीबी, बेरोजगारी और बिमारियां बढ़ती ही गई.
मोदी ने यह बात बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर ओडिसा रैली के दौरान कही और देश के लिए संतुलित विकास की बात कही और साथ ही साथ पूर्वी राज्यों के पिछड़ें होने पर नाराजगी भी जताई.
मोदी ने आगे कहा कि ओडिसा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंश्चिम बंगाल, बिहार और असम में विकास की जरुरत है, मोदी ने कहा कि सरकार अमीरों के लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए होती है और कांग्रेस को गरीबी के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए थे.
मोदी ने खुद की बात को दोहराते हुए कहा कि “ मेरी सरकार देश में गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित थी और जब मैंनें यहा कहा तो मेरा उद्देश्य था कि कोई भी राज्य और क्षैत्र विकास की राह से पीछे नहीं छूटेगा और देश में संतुलित विकास होना चाहिए ताकि हर एक को विकसित होने का अवसर प्राप्त हो.