प्रो रेस्लिंग लीग के दूसरे दिन के 6वें बाउट में हरियाणा हैमर्स की हेलेन मार्रोलिस ने वीर मराठा की मारवा अमरी को 9-1 से धूल चटाई. इस मैच में दोनों पहलवानों ने 57 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती की. हेलेन ने 2017 में ही पौलेंड ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा रियो ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.
नई दिल्ली. आज प्रो रेस्लिंग लीग के दूसरे दिन के 6वें बॉउट में हरियाणा हैमर्स की हेलेन मार्रोलिस ने वीर मराठा की मारवा अमरी को 9-1 से धूल चटा दी है. दोनों पहलवानों ने 57 किलोग्राम वर्ग में ये कुश्ती की. बता दें कि अमेरिका की पहलवान हेलेन ने 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. हेलेन ने 2017 में ही पौलेंड ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था. इसके साथ ही उन्होंने रियो ओलपिंक में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वहीं तुनसिया की मारवा अमरी 3 बार ओलपिंक में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. रियो ओलपिंक में तो उन्होंने 58 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक पर भी कब्जा किया था. ओलपिंक में मेडल जीतने वाली वह अफ्रीका की पहली महिला रेसलर हैं. इसके अलावा उन्होंने 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था. इसी साल मारवा ने अफ्रीकन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग के सीजन-3 का केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा उद्घाटन किया गया. जिसके बाद दिल्ली सुलतान्स और मुंबई महारथी के बीच 7 मुकाबले हुए और दिन के आखिर में मुंबई महारथी ने 5-2 से पदक तालिका में जगह बना ली थी. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें विश्वभर के 54 जाने माने पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. साक्षी मलिक, सुशील कुमार, फोगाट बहनें और विश्व चैंपियन रोमानोव जैसे ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी इस सूची में शामिल हैं.