अनुष्का शेट्टी की आगामी फिल्म भागमती का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. भागमती ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैं. भागमती हॉरर थ्रिलर फिल्म है. जिसे साउथ के मशहूर डायरेक्टर जी अशोक डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म भागमती सिनेमा घरों में 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. अनुष्का शेट्टी इससे पहले बाहुबली फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं.
मुंबई. बाहुबली की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी की हॉरर फिल्म भागमती का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. भागमती एक हॉरर एक्शन फिल्म है. ट्रेलर में पूरी फिल्म की झलक देखने को मिल रही हैं. फिल्म भागमती से अनुष्का पर्दे पर सबको डराती दिखेंगी. रिलीज होते ही ट्रेलर को काफी लाइक मिल चुके है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैं. खासकर हॉरर सीन को काफी पसंद किया जा रहा हैं. ट्रेलर में दिख रहा है कि फिल्म काफी डरावनी और एक्शन से भरी हुईं होगी. अनुष्का की यह पहली हॉरर फिल्म हैं.
भागमती में अनुष्का का किरदार एक आईएएस ऑफिसर का है. जो काफी ईमानदार ऑफिसर है. जो गरीबों की मदद करती हैं. उनके दुश्मन के कारण उन्हें जेल जाना पड़ जाता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि भागमती पर बूरी आत्मा का बूरा साया होता है. जिससे वह लड़ती नजर आ रही हैं. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसे साउथ के मशहूर डायरेक्टर जी अशोक डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म तेलुगु, तमित और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
अनुष्का शेट्टी फिल्म बाहुबली में अपने एक्शन सीन और दमदार एक्टिंग की वजह से काफी चर्चा में आई हैं. फिल्म में अनुष्का के अभिनय को हर किसी ने पसंद किया हैं. आज देश ही नहीं विदेशों में बाहुबली अनुष्का को पहचान मिल चुकी हैं. फिल्म भागमती 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. अनुष्का के फैंस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुष्का बाहुबली फिल्म को जैसे दर्शकों ने पसंद किया यह भागमती भी वह जादू दिखा पाएंगी.
https://twitter.com/Anushka_ASF/status/950677650506268672
ये भी पढ़े
ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जैस्मीन’ का पहला पोस्टर रिलीज, सरोगेट मदर के किरदार में आएंगी नजर
https://www.youtube.com/watch?v=l3oSUh9fraw