डाकघर करेंगे बैंकों की तरह काम, पोस्टमैन होंगे ATM

देश के पोस्ट ऑफिस अब बैंको की तरह काम करेंगे और पोस्टमैन चलते फिरते एटीएम मशीनों का काम करेगे. देश के 650 जिलों में यह पायलट परियोजना सितम्बर 2017 तक शुरू हो जाएगी.

Advertisement
डाकघर करेंगे बैंकों की तरह काम, पोस्टमैन होंगे ATM

Admin

  • June 1, 2016 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. देश के पोस्ट ऑफिस अब बैंको की तरह काम करेंगे और पोस्टमैन चलते फिरते एटीएम मशीनों का काम करेगे. देश के 650 जिलों में यह पायलट परियोजना सितम्बर 2017 तक शुरू हो जाएगी.
 
कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला करते हुए देश के सभी पोस्ट ऑफिसो को बैंको में बदलने का निर्णय लिया है. केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार का यह गेम चेंजर फैसला है. देश के 650 जिलो के सभी पोस्ट ऑफिसो को बैंको में बदल दिया जायेगा.
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संचार मंत्रालय को सितम्बर 2017 तक का लक्ष्य दिया है. सभी पोस्टमेनों को ई-पैड और स्मार्ट मोबाइल फोन देकर उनको चलता फिरता एटीएम बनाया जाएगा जो गांव देहात में बड़ा काम करेंगे.
 
साथ ही देश के सभी पोस्ट ऑफिसों से अब गंगा जल भी अपने घर पर बुला सकते हैं. जब हजारो टन सामान पोस्टमैन डिलीवर करते है तो इ-कॉमर्स से गंगा जल भी लोगों को उनके घर तक पहुचाया जाएगा. यह गंगा जल भी हरिद्वार और ऋषिकेश का होगा.

Tags

Advertisement