प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के उद्घाटन के बाद हुए पांचवें मुकाबले में मुंबई महारथी के सतेंदर मलिक ने दिल्ली सुल्तान्स के पहलवान हितेंदर को 7-6 से मात दी. 125 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली के हितेंदर का सामना मुंबई के सतेंदर मलिक से था. फिलहाल मुंबई महारथी दिल्ली सुल्तांस से 3-2 से आगे चल रही है.
नई दिल्लीः प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 के उद्घाटन मुकाबले के दिन पांचवें बॉउट में मुंबई महारथी के सतेंदर मलिक ने दिल्ली सुल्तान्स के पहलवान हितेंदर को 7-6 से मात दी. 125 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली के हितेंदर का सामना मुंबई के सतेंदर मलिक से था. पांचवें मैच के दोनों खिलाड़ी मैदान पर बाजी मारने के लिए पूरी तैयारी से उतरे थे. बता दें कि दिल्ली टीम के हितेंन्दर साल 2016 और 2017 में नेश्नल चैंपियनशिप में रजत और 2016 के कॉमन वेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा वे 2015 में Tornia citta a Sassari में भी स्वर्ण जीता था. वहीं मुंबई के सतेंदर मलिक 2017 के नेश्नल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था, 2016 के पूणे मेयर कप में भी कांस्य ही जीता था. वहीं 2015 में हुए वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में उन्होंने 5वां स्थान हासिल किया था.
इस लीग के पहले मैच में दिल्ली सुल्तान्स के संदीप तोमर ने मुंबई महारथी के यतरसेंको आंद्रे 12-8 से हरा दिया. संदीप मुकाबले में शुरुआत से ही हावी रहे. संदीप के आगे विदेशी पहलवान आंद्रे बिलकुल बेबस नजर आए. वहीं दिन के दूसरे बॉउट में मुंबई महारथी की सीमा ने दिल्ली सुल्तान्स की मरोई मेजन को 5-1 से हराया. आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग के सीजन-3 का उद्घाटन हो गया. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. इस लीग में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, साक्षी मलिक और फोगाट बहनें प्रमुख नाम हैं.
Pro Wrestling League Season 3: दिल्ली सुल्तांस के अल्बोरोव असलान ने 92 किलोग्राम भारवर्ग में मुंबई महारथी के सत्यव्रत कादियान को एकतरफा मुकाबले में 15-0 से दी पटखनी