Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Old Monk निर्माता कपिल मोहन का निधन, ट्वीटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘जख्मों’ के लिए जरूरी है ओल्ड मंक

Old Monk निर्माता कपिल मोहन का निधन, ट्वीटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘जख्मों’ के लिए जरूरी है ओल्ड मंक

ओल्ड मंक बनाने वाले कपिल शर्मा का गाजियाबाद ते मोहन नगर में निधन हो गया. उनकी मौत की खबर पर लोगों ने विशेषकर आर्मी से जुड़े लोगों ने ब्रिगेडियर कपिल मोहन को याद किया साथ ही इंडियन आर्मी के लिए जरूरी कहे जाने वाली Old Monk बनाने के लिए उनको धन्यवाद दिया तो वहीं कई लोगों ने ओल्ड मंक से प्यार जताते हुए फनी ट्वीट्स भी किए

Advertisement
kapil mohan
  • January 9, 2018 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गाजियाबादः मशहूर रम ओल्ड मंक के निर्माता कपिल मोहन का गाजियाबाद में 88 की उम्र में 6 जनवरी को देहांत हो गया. खबरों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. आर्मी में ब्रिगेडियर रहते रिटायरमेंट लेने वाले कपिल मोहन को 2010 में पद्मश्री की उपाधि के नवाजा जा चुका है. उनकी मृत्यु की खबर सुनने के बाद लोग उन्हें अपनी-अपनी तरह से ट्वीटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. विशेषकर आर्माी के लोगों ने उन्हें उनके ओल्ड मंक के योगदान के लिए याद किया. वहीं एक ट्वीटर यूजर ने एक फोटो जिसमें डिटॉल की बोतल के नीचे लिखा है बाहरी जख्मों के लिए जबकि ओल्ड मंक की बोतल के नीचे लिखा है अंदरूनी जख्मों के लिए.

गौरव प्रधान नाम के शख्स ने लिखा कि हम आपको मिस करेंगे कपिल सर. अब स्वर्ग में गॉड के साथ ओल्ड मंक का उठाइए, उन्होंने लिखा कि गाजियाबाद लीजेंड्स की धरती रही है, लाठी, बंदूक और रम. वहीं Tashi &Nungshi Malik ने लिखा है कि ओल्ड मंक हमेशा के इंडियन आर्मी की साथी रही है. आरआईपी कपिल सर. वहीं कुनाल अग्रवाल ने लिखा कि आर्मी ऑफीसर और ओल्ड मंक हमेशा साथ रहे हैं. जबकि अभिजीत कुमार ने लिखा कि ओल्ड मंक हमारे जवानों के लिए बेहद जरूरी है.

 

 

https://twitter.com/DrGPradhan/status/950628815381831680

 

रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने ओल्ड मंक के चलते कपिल मोहन को श्रद्धांजलि अर्पित की. विशाल त्रिपाठी ने लिखा कि कपिल शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए मैं मेरी पसंदीदा ओल्ड मंक के साथ फोटो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाया. जबकि विद्या सूरी ने लिखा कि जब मैं पहली शराब की दुकान पर गई मुझे नहीं पता था कि मैं क्या बोलूं. लेकिन जब मैंने सामने ओल्ड मंक की बोतल देखी मुझे बड़ी पसंद आई और मैंने वही खरीद ली.

यह भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर Old Monk रम बनाने वाले कपिल मोहन, दिल का दौरा पड़ने से निधन

भोपालः पत्नी ने टीवी का रिमोट देने से मना किया तो पति ने लगा ली फांसी

https://youtu.be/rQfcSk_25Gw

 

Tags

Advertisement