नई दिल्ली. देश की राजनीति को हिलाकर रख देने वाले दादरी कांड में एक फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने सभी आरोपियों की रिहाई और मोहम्मद अखलाक के परिवार को दिए गए मुआवजा और फ्लैट वापस लेने की मांग की है.
जाट आरक्षण के मुद्दे पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. जाट आरक्षण संघर्ष समिती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है कि हाई कोर्ट ने बिना सरकार का पक्ष सुने ही आदेश दे दिया था.
नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही बुधवार से जनता पर मंहगाई की गाज गिरने वाली है. तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए कुछ राहत की खबर भी है. दरअसल, 1 जून से आम बजट की घोषणा के अनुसार देश में कई नियम बदल रहे हैं, नई व्यवस्थाएं लागू हो रही हैं.
इंडिया न्यूज के ‘खबर 50’ में देखिए दिनभर की बड़ी खबरें.