Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के समर्थन में आए एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज कहा आज भी करता हूं सम्मान

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के समर्थन में आए एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज कहा आज भी करता हूं सम्मान

बिग बॉस 11 की प्रबल दावेदार शिल्पा शिंदे के जीतने के अनुमान ज्यादा लगाए जा रहे हैं खैर जीत हार का तो फैसला 14 जनवरी को शो के ग्रैंड फिनाले में होगा लेकिन उससे पहले शिल्पा शिंदे के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज ने ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा निकाला है. साथ ही ट्वीट कर शिल्पा का समर्थन किया है. रोमित ने लिखा, ''मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ लिखने से पहले या मुझे ट्रोल करने से पहले अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करें.'

Advertisement
shilpa shinde ex boyfriend romit raj supports her
  • January 9, 2018 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ‘बिग बॉस सीजन 11′  जैसे जैसे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है दर्शकों की इस शो में दिलचस्पी और भी बढ़ती जा रही है. किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज हर किसी के जहन में यही सवाल घूम रहा है. बिग बॉस 11 की प्रबल दावेदार शिल्पा शिंदे के जीतने के अनुमान ज्यादा लगाए जा रहे हैं खैर जीत हार का तो फैसला 14 जनवरी को शो के ग्रैंड फिनाले में होगा लेकिन उससे पहले शिल्पा शिंदे के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज ने ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा निकाला है.

रोमित ने ट्वीट कर लिखा, ‘’मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ लिखने से पहले या मुझे ट्रोल करने से पहले अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करें. शिल्पा शिंदे मेरे लिए काफी स्पेशल हैं और हमेशा रहेंगी. मेरी 8 साल की चुप्पी यह बताती है कि मैं आज भी उनकी बहुत रिस्पेक्ट और केयर करता हूं. आशा करता हूं कि सबसे अच्छा और योग्य शख्स जीते.’ आज बेशक परिस्थितियों ने रोमित और शिल्पा को दूर कर दिया है लेकिन रोमित ने शिल्पा का पूरा सपोर्ट यहां किया और उन्हें ही बिग बॉस 11 का असली हकदार कहा.

बता दें कि शिल्पा शिंदे का खुद से 3 साल छोटे टीवी एक्टर रोमित राज से अफेयर था. दोनों एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान करीब आए और फिर यह रिश्ता शादी में बदलने वाला था. साल 2009 में शादी की तारीख और वेन्यू तय हो चुका था, यहां तक की कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सब बदल गया. रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिंदे ने ही शादी तोड़ दी. शिल्पा ने करीब 7 साल बाद शादी तोड़ने की वजह बताई. उनका कहना है कि उन्हें अहसास हुआ कि रोमित एडजस्टिंग हसबैंड साबित नहीं होंगे.

बिग बॉस 11 की बंदगी कालरा को मिली बॉलीवुड फिल्म, निभाएंगी रेडियो जॉकी का किरदार

बिग बॉस 11 में अय्यारी की टीम मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की सलमान खान के साथ जमकर मस्ती

https://www.youtube.com/watch?v=EgHqUMqJquY

https://www.youtube.com/watch?v=Fa8b-Ur8AoI&t=260s

 

Tags

Advertisement