भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 208 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने ये मुकाबला 72 रन से जीत लिया है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट को हारकर भारत 0-1 से पीछे हो गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 208 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने ये मुकाबला 72 रन से जीत लिया है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट को हारकर भारत 0-1 से पीछे हो गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट शानदार प्रदर्शन को देखते हुए तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर को ‘मैन ऑफ द मैच’ कै खिताब दिया गया. वेर्नोन फिलेंडर ने इस मैच में 9 विकेट अपने नाम किए. वहीं दूसरी ओर मैच हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप न हो पाना बताया है. कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी हमारे बल्लेबाजों को आउट कर किसी भी सांझेदारी को जमने नहीं दिया. इसके अलावा कोहली ने आगे यह भी बताया कि वो अगली मैच में शानदार वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे.
मैच की बात करें तो मोर्ने मोर्कल ने शिखर धवन को 16 रन के स्कोर पर क्रिस मोरिस के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद फिलेंडर ने मुरली विजय को डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. इसके बाद पुजारा भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 4 रन बनाने के बाद मोर्ने मोर्कल का शिकार बन गए. इसके बाद फिलेंडर ने भारत को सबसे बड़ा झटका देते हुए कप्तान विराट कोहली को पवेलियन भेजा. फिलेंडर की गेंद पर कोहली एलबीडबल्यू आउट हुए. कोहली ने दूसरी पारी में भी केवल 28 रन बनाए. इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और केवल 10 रन बनाकर फिलेंडर का शिकार बन गए.
इसके बाद पहली पारी के हीरो हार्दिक पांड्या भी अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज साहा भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 8 रन बनाकर रबाडा का शिकार बन गए. अश्विन 37 रन बनाकर पर फिलेंडर का शिकार बने. डी कॉक ने अश्विन का कैच पकड़ा. फिलेंडर ने शमी को 4 रन पर आउट किया. जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए और फिलेंडर का छठा शिकार बने. बुमराह का कैच डू प्लेसिस ने लिया. भुवनेश्वर कुमार 13 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फिलेंडर ने 6 और मोर्कल और रबादा ने दो-दो विकेट चटकाए.