बेंगलुरू में 20 साल की छात्रा धन्याश्री ने अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर आई लव मुस्लिम्स का मैसेज कर दिया. इसपर भड़ककर उसके दोस्त ने उसके मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया. इसके बाद BJP के युवा विंग के नेता अनिलराज ने कुछ अन्य नेताओं के साथ धन्याश्री और उसकी मां को धमकी दी. इससे घबराई धन्याश्री ने सुसाइड कर लिया.
बेंगलूरू. बेंगलूरू के चिकमंगलूर के नजदीक मुदीगीर शहर में धन्याश्री नाम की बीकॉम की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. खबर है कि सुसाइड से पहले उसने एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा था जिसमें ‘आई लव मुस्लिम्स’ लिखा था. इस मैसेज के वायरल होने पर उसे धमकी दी गई थी. मामले में आरोपी BJP के युवा विंग के नेता अनिलराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. धन्याश्री को बीते शनिवार को उसके कमरे में लटका पाया गया.
दरअसल 20 साल की धन्याश्री शुक्रवार को अपने एक दोस्त संतोष के साथ व्हाट्सअप पर चैट कर रही थी. इस दौरान दोनों के बीच जाति और धर्म को लेकर बहस होने लगी. एक मैसेज में धन्याश्री ने जब लिखा, ‘मैं मुस्लिमों से प्यार करती हूं’. इस पर संतोष को गुस्सा आ गया और उसने मुस्लिमों से किसी भी तरह का रिश्ता रखने को लेकर चेतावनी दी. संतोष यहीं नहीं थमा उसने उस बातचीत का स्क्रीनशॉट विश्व हिंदू परिषद और बंजरंग दल के सदस्यों के साथ भी शेयर किया. देखते ही देखते ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
चिकमंगलूर के एसपी एम अन्नामलाई ने बताया कि इसके बाद भाजपा यूथ विंग का अनिलराज समेत कुछ युवा विंग के नेता धन्याश्री के घर गए और उसके साथ उसकी मां को धमकाया. इसके अगले ही दिन धन्याश्री ने आत्महत्या कर ली. वहीं धन्याश्री के शव के पास से पुलिस को एक नोट भी मिला. इस नोट में उसने लिखा है कि इस घटना ने उसकी जिंदगी और पढ़ाई-लिखाई बर्बाद कर दी.
भोपालः पत्नी ने टीवी का रिमोट देने से मना किया तो पति ने लगा ली फांसी