Advertisement
  • होम
  • खेल
  • प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 : वीर मराठा ने कहा, हमारी टीम नई है लेकिन हमारे दिग्गज खिलाड़ी किसी को पछाड़ सकते हैं

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 : वीर मराठा ने कहा, हमारी टीम नई है लेकिन हमारे दिग्गज खिलाड़ी किसी को पछाड़ सकते हैं

9 जनवरी से प्रो-रेसलिग लीग सीजन-3 की शुरुआत हो रही है. ऐसे में इस लीग में पहली बार शामिल हो रही नई टीम वीर मराठा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हमारी टीम नई है लेकिन हमारे दिग्गज खिलाड़ी किसी को पछाड़ सकते हैं.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग 3
  • January 8, 2018 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मंगलवार यानि 9 जनवरी से प्रो-रेसलिग लीग सीजन-3 की शुरुआत हो रही है. इस लीग में पहली बार शामिल हो रही नई टीम वीर मराठाज की तैयार जोर पर है. इस टीम में चैम्पियनशिप में तीन बार कांस्य और वर्तमान की रजत पदक हासिल कर चुके वासिलिसा मार्जालिउक भी शामिल हैं. इसके साथ ही 2017 राष्ट्रमंडल रेसलिंग चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता प्रवीण राणा, रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता मारवा आमरी और  युवा महिला पहलवान रितु फोगाट हैं भी इसी टीम में शामिल हैं. बुधवार की शाम को इस टीम का मुकाबला पिछले साल इस लीग में रनरअप रही टीम हरियाणा हैमर से होगा. वीर मराठाज के मालिक रंजीत सक्सेना ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हम खेल में नए जरूर हैं लेकिन हमारे पास मार्जालिउक और आमरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो किसी को पछाड़ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस लीग का हिस्सा बनकर हम बेहद उत्साहित हैं, बेहतर खेलने की उम्मीद करते हैं और चाहते हैं कि पीडब्लूएल हर साल और ऊंचाइयें पर पहुंचे.

वहीं प्रवीण राना ने कहा कि ‘मैंने जब सुशील के साथ हुए अंतिम मुकाबले का वीडियो देखा तो मैंने अपने लिए कुछ रणनीति बनाई. मैं कुछ क्षेत्रों में काम कर रहा हूं और मेरा लक्ष्य सुशील के खिलाफ मजबूत वापसी करनी है. ऐसा नहीं है कि इस लीग में मेरा सामना सिर्फ सुशील के साथ होगा. कई अन्य दिग्गज पहलवान हैं, जिन्हें हराने के लिए मुझे मेहनत करनी होगी. इसी कारण मैं हर लिहाज से खुद को तैयार कर रहा हूं.’ इसके साथ ही बीते सीजन में जयपुर निनांज के लिए खेलीं वीर मराठाज की एक और खिलाड़ी रितु फोगाट ने कहा कि ‘यह साल मेरे लिए काफी अहम है. इस लीग में हम विश्व चैम्पियन और ओलम्पिक पदकधारियों के खिलाफ खेलेंगी। इससे हमें आने वाले आयोजनों के लिए खुद को तैयार करने में मदद मिलेगी.’

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: सबसे महंगे रेसलर बने सुशील कुमार, दिल्ली सुल्तान ने 55 लाख में खरीदा

द ग्रेट खली Pro Wrestling League 3 पर बोले-कुश्ती में WWE से बड़ा फोरम है प्रो रेसलिंग लीग

Tags

Advertisement