दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कॉमन मोबिलिटी कार्ड (CMC) जारी कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप CMC कार्ड से दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) की बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रो का किराया चुका सकते हैं. सोमवार से राजधानी में जारी हुए इस कार्ड से दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल होगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस कदम को ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ा कदम करार दिया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने डीटीसी की बस में कुछ दूर तक सफर भी किया. 1 अप्रैल, 2018 से सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों और मेट्रो में डेबिट कार्ड की तरह काम करने वाले इस मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कॉमन मोबिलिटी कार्ड (CMC) जारी कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप CMC कार्ड से दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) की बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रो का किराया चुका सकते हैं. सोमवार से राजधानी में जारी हुए इस कार्ड से दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल होगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस कदम को ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ा कदम करार दिया.
सोमवार को CMC जारी करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीटीसी की बस में कुछ दूर तक सफर भी किया. केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए सरकार ने दिल्लीवासियों का सफर आसान बनाने की कोशिश की है. अगर आपके पास CMC है तो अब आपको DTC बसों और मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट खरीदने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से CMC इस्तेमाल करने की अपील की.
बताते चलें कि 1 अप्रैल, 2018 से सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों और मेट्रो में डेबिट कार्ड की तरह काम करने वाले इस मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. वर्तमान में दिल्ली में करीब 4 हजार डीटीसी और 1,600 क्लस्टर बसें हैं. केजरीवाल सरकार के इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने के मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे. दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कार्ड के लिए DMRC के साथ MoU साइन किया गया था. कार्ड को लेकर ट्रायल चल रहा था, जो सफल रहा. अब आम लोग भी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे. फरवरी में इसकी समीक्षा की जाएगी और फिर 1 अप्रैल से सभी बसों में यह स्कीम लागू हो जाएगी.
दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि फिलहाल के लिए अभी DMRC का मेट्रो कार्ड ही इन बसों में चलेगा और बाद में दिल्ली सरकार भी कॉमन मोबिलिटी कार्ड (CMC) जारी करेगी. 1 अप्रैल, 2018 के बाद जब स्कीम पूरी तरह से राजधानी में लागू हो जाएगी तो फिर आईएसबीटी, डीटीसी बस पास सेक्शन, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यह कार्ड बनवाया जा सकेगा. गौरतलब है कि हांगकांग में ऑक्टोपस कार्ड, लंदन में ओस्टर कार्ड और जापान में सुइका कार्ड बसों के साथ-साथ मेट्रो में काम करता है. इतना ही नहीं, इन कार्ड्स से आप किसी भी दुकान में खरीददारी भी कर सकते हैं.
दिल्ली में ऑड-ईवन को NGT की मंजूरी, टू व्हीलर, महिलाओं, VIP को छूट नहीं
https://youtu.be/MbPCHuCXLXc