मुंबई. कलर्स टीवी का मशहूर धारावाहिक बालिका वधु अब और मशहूर हो गया है. इस सीरियल का नाम लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. इस उपलब्धि के साथ बालिका वधु इंडियन टेलीविजन का 2,000 एपिसोड पूरे करने वाला पहला धारावाहिक भी बन गया है.
बाल-विवाह जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित इस सीरियल को लोगों ने खूब सराहा और इसका प्रमाण यह है कि इसके दो हजार एपिसोड पूरे हो गए. इस उपलब्धि पर शो के प्रमुख मनीष शर्मा ने कहा कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल वाकई गौरव की बात है, इसलिए मैं शो के दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं.
बालिका वधु धारावाहिक का पहला एपिसोड 21 जुलाई 2008 को प्रसारित हुआ था. राजस्थान की पृष्ठभूमी से शुरू हुआ यह सीरियल बालिका वधु (आनंदी) के साथ लोगों को खासा प्रभावित किया और लोगों को अपनी ओर खींचा.