Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League season 3 2018 full schedule and fixtures: जानें कब-कहां और कितने बजे खेले जाएंगे प्रो रेसलिंग सीजन 3 के मुकाबले

Pro Wrestling League season 3 2018 full schedule and fixtures: जानें कब-कहां और कितने बजे खेले जाएंगे प्रो रेसलिंग सीजन 3 के मुकाबले

Pro Wrestling League season 3 2018 full schedule, fixtures and time table: प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. लीग के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. इन खिलाड़ियों की नीलामी भी पहले ही की जा चुकी है. इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास  9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि प्रो रेसलिंग सीजन  3 के मुकाले कब-कहां और कितने बजे खेले जाएंगे. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में बेहद चर्चित चेहरे शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. 

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग
  • January 8, 2018 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. लीग के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. इन खिलाड़ियों की नीलामी भी पहले ही की जा चुकी है. इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास  9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि प्रो रेसलिंग सीजन  3 के मुकाले कब-कहां और कितने बजे खेले जाएंगे. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में बेहद चर्चित चेहरे शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. 

डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग के वर्ल्ड चैंपियन द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) प्रो रेसलिंग सीजन सीजन 3 को प्रमोट करने के लिए अमेरिका से भारत आए हैं. दुनिया भर में WWE से अपनी अलग पहचान बना चुके खली 9 जनवरी से शुरू हो रही प्रो रेसलिंग सीजन 3 में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे. खली को प्रो रेसलिंग में देखकर यकीनन भारतीय रेसलर भी उत्साहित हैं. इस बीच खली ने इंडिया न्यूज से प्रो रेसलिंग के भविष्य को लेकर खास बातचीत की. खली ने प्रो रेसलिंग को लेकर इंडिया न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि प्रो रेसलिंग से हिंदुस्तान को बहुत फायदा होगा. इससे रेसलर को पैसा मिलेगा, तभी देश में अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि रेसलर और स्पोर्ट्स पर्सन बहुत भोला होता है.

मंगलवार 09 जनवरी से होगी प्रो रेसलिंग सीजन 3 की शुरुआत

मंगलवार 09 जनवरी: दिल्ली सुल्तान बनाम मुंबई महारथी

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली, मैच समय: शाम 5:00 बजे

बुधवार 10 जनवरी: वीर मराठा बनाम हरियाणा हैमर्स

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली, मैच समय: शाम 6:00 बजे

गुरुवार 11 जनवरी: पंजाब रॉयल्स बनाम यूपी दंगल

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली, मैच समय: शाम 6:00 बजे

शुक्रवार 12 जनवरी: हरियाणा हैमर्स बनाम दिल्ली सुल्तान

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली, मैच समय: शाम 6:00 बजे

शनिवार 13 जनवरी: यूपी दंगल बनाम मुंबई महारथी

स्थान: सिरी फोर्टस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली, मैच समय: शाम 6:00 बजे

रविवार 14 जनवरी: पंजाब रॉयल्स बनाम वीर मराठा

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

सोमवार 15 जनवर: दिल्ली सुल्तान बनाम यूपी दंगल

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

मंगलवार 16 जनवरी: हरियाणा हैमर्स बनाम पंजाब रॉयल्स

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

बुधवार 17 जनवरी: मुंबई महारथी के वीर मराठा

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

गुरुवार 18 जनवरी: पंजाब रॉयल्स बनाम दिल्ली सुल्तान

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

शुक्रवार 19 जनवरी: वीर मराठा बनाम यूपी दंगल

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

शनिवार 20 जनवरी: मुंबई महारथी बनाम हरियाणा हैमर्स

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

रविवार 21 जनवरी: दिल्ली सुल्तानों बनाम वीर मराठा

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

सोमवार 22 जनवरी: पंजाब रॉयल्स बनाम मुंबई महारथी

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

मंगलवार 23 जनवरी: यूपी दंगल बनाम हरियाणा हैमर्स

स्थान: सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली मैच समय: शाम 6:00 बजे

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: यूपी दंगल टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धियां

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: हरियाणा हैमर्स टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

Tags

Advertisement