Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फिर विवादों में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में जाने से हुआ बवाल

फिर विवादों में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में जाने से हुआ बवाल

रविवार को उप्पल में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में अजहरुद्दीन को शामिल नहीं होने दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, रविवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. विवेक ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बैठक बुलाई गई थी.

Advertisement
मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन
  • January 8, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर जितना विवादों से घिरा हुआ है उसी तरह क्रिकेट की राजनीति में भी वह विवादों में ही रहते हैं. अजहर काफी समय से क्रिकेट की राजनीति में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं. रविवार को उप्पल में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में अजहरुद्दीन को शामिल नहीं होने दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, रविवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. विवेक ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. इसी बैठक में शामिल होने के लिए जब अजहरुद्दीन वहां पहुंचे तो उन्हें बैठक में शामिल नहीं होने दिया. जिसको लेकर वहां मौजूद कई बड़े अधिकारियों और सदस्यों ने विरोध किया.

पूर्व कांग्रेस सांसद वी. हनुमंत राव, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ए. शिवपाल यादव, पूर्व गेंदबाज़ वेंकटपति राजू समेत अन्य कई सदस्यों ने अजहर को बैठक में शामिल करने की मांग की. बताया जा रहा है कि बैठक में लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशों को मान लिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले पिछले वर्ष अजहर ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था. हालांकि, वे अध्यक्ष नहीं बन पाए थे. अजहरुद्दीन साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की ओर से 99 टेस्ट मैचों में 6215 रन बनाए हैं. वहीं 334 वनडे में अजहर के नाम 9378 रन दर्ज हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं.

भारत-दक्षिण अफ्रीका 1st Test Day 4 स्कोर लाइव अपडेट: तीसरे दिन मैच में बारिश के खलल के बाद, अब चौथे दिन भारत की नजर दक्षिण अफ्रीका टीम को जल्द समेटने पर

india vs south Africa: केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली सस्ते में क्या आउट हुए फैन ने लगा ली खुद को आग

https://youtu.be/uRvAS_bxxIo

Tags

Advertisement