वोदका डायरीज का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में मर्डर मिस्ट्री की इंवेस्टिगेशन कहानी देखने को मिलेगी जैसा की ट्रेलर में दखने को मिल रहा है. के के मेनन एक बेहतरीन अभिनेता है और पूरा भरोसा है कि वो इस फिल्म में भी खूद को पूरी तरह से सबित करेंगे. ट्रेलर में मंदिरा बेदी का भी सेक्सी लुक देखने को मिल रहा है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है brilliant trailer.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता के के मेनन और अभिनेत्री राइमा सेन स्टारर आगामी फिल्म वोदका डायरीज का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में मर्डर मिस्ट्री की इंवेस्टिगेशन कहानी देखने को मिलेगी जैसा की ट्रेलर में दखने को मिल रहा है. के के मेनन एक बेहतरीन अभिनेता है और पूरा भरोसा है कि वो इस फिल्म में भी खूद को पूरी तरह से सबित करेंगे. ट्रेलर में मदिरा बेदी का भी सेक्सी लुक देखने को मिल रहा है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है brilliant trailer.
आपको बता दें के के मेनन फिल्म में एसीपी अश्विनी दीक्षित का किरदार निभा रहे हैं जोकि एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए नजर आएंगे. फिल्म वोदका डायरीज की ऐसी फिल्म है जिसमें एक ऐसा पात्र है जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है. सोशल मीडिया पर फिल्म के टिजर को अच्छा रिस्पांस मिला है. दर्शक इस फिल्म के प्रति काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. फिल्म वोदका डायरीज में मंदिरा बेदी, शारिब हाशमी, रायमा सेन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग कुल्लू-मनाली में हुई है.
Brilliant trailer with a nail-biting finish… Trailer of suspense-thriller #VodkaDiaries… Stars Kay Kay Menon, Raima Sen, Mandira Bedi and Sharib Hashmi… Directed by Kushal Srivastava… 19 Jan 2018 release… #VodkaDiariesTrailer link: https://t.co/X4cxPKmnvQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2018
बता दें कि फिल्मवोदका डायरीज को कुशल श्रीवास्तव डायरेक्ट कर रहे हैं. कुशाल श्रीवास्तव इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. दर्शकों को इस फिल्म में मशहूर कवि आलोक श्रीवास्तव की कविताएं भी सुनने को मिलेंगी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘वोदका डायरी’ 19 जनवरी 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. मंदिरा बेदी इस फिल्म में अपनी हर बात को शायराना अंदाज में बोलती हैं. आलोक की कविताओं के कद्रदान जगजीत सिंह, पंकज उधास, क्लासिकल सिंगर शुभा मुद्गल रहीं हैं, इन सभी ने कविताओं के अपनी आवाज दी है.
‘लगान’ के एक्टर श्रीवल्लभ व्यास का लंबी बीमारी के बाद निधन
https://www.youtube.com/watch?v=m9NkYTYw98c