बर्लिन. साउथ जर्मनी में आई बाढ़ से कई हिस्सों में लाखों का नुकसान हो गया है, साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस भारी बारिश से आपदा विभाग को एक दिन में 500 कॉल आएं हैं.
देश के शवेबिश मंड इलाके में गैराज में पानी भरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बाढ़ में फंसे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में एक बचावकर्मी की मौत हो गई. विशबाश में भी एक भूमिगत कार पार्किंग में एक व्यक्ति का शव मिला है.
बता दें कि बाढ़ की वजह से सैंकड़ों लोग पलायन कर रहे हैं. उल्म शहर में बचाव अभियान के दौरान बचावकर्मियों घायल हो गए है. पूरे दक्षिण जर्मनी को हाई अलर्ट पर रखा गया है.