India vs South Africa: पहले टेस्ट के चौथे दिन मैच पर नहीं पड़ेगा बारिश का खलल, आज मौसम साफ रहने की उम्मीद!

मौसम विभाग के मुताबिक, हालांकि आज बारिश होने की संभावना नहीं हैं. मैच में दो दिन का खेल बाकी है और अगर दो दिन का खेल होता है तो इस टेस्ट का नतीजा निकलने की उम्मीद लगाई जा सकती है

Advertisement
India vs South Africa: पहले टेस्ट के चौथे दिन मैच पर नहीं पड़ेगा बारिश का खलल, आज मौसम साफ रहने की उम्मीद!

Aanchal Pandey

  • January 8, 2018 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन का खेल तो बारिश के कारण तो धुल गया लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के चौथे दिन बारिश की संभावना कम ही है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा था. लेकिन मैच के तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. बारिश के कारण मैदान बहुत गिला हो चुका था. अंत में अंपायरों ने तीसरे दिन के खेल को रद्द करने की घोषणा की. अगर चौथे दिन के खेल में भी बारिश दखल देती है तो निश्चित तौर पर मेजबान टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा. क्योंकि मेजबान टीम मेहमान टीम के मुकाबले अच्छी पोजिशन में थी. देखा जाए तो आज के खेल में बारिश आने की संभावना कम ही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, हालांकि आज बारिश होने की संभावना नहीं हैं. मैच में दो दिन का खेल बाकी है और अगर दो दिन का खेल होता है तो इस टेस्ट का नतीजा निकलने की उम्मीद लगाई जा सकती है. इन बाकी के दो दिन 98-98 ओवर फेंके जाएंगे. अमूमन टेस्ट में एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं, लेकिन बारिश से धुले तीसरे दिन के कारण इन्हें बढ़ाने की घोषणा की गई है

 न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. कुछ दफा बारिश रुकी और खेल होने की उम्मीद जगी, लेकिन बारिश और फुहार ने रुक-रुक कर दस्तक दी और मैच अधिकारियों ने दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी. 

India vs South Africa: टेस्ट मैच में तीसरे दिन हुई बारिश से क्रिकेट फैंस दुखी, लेकिन सूखे की मार झेल रहे केपउटान के लोग हुए खुश

India vs South africa: दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदाबज डेल स्टेन केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर

Tags

Advertisement