सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन भी कहा जाता है. सोमवार को कौन सा नक्षत्र लग रहा है? दिन के किस समय पर काम करने से होगा धन लाभ, किस समय करें शुभ काम, आज किस समय होगा सुर्यास्त जानिए 08 जनवरी 2018 का पंचांग.
नई दिल्ली. आज सोमवार हैं. सोमवार को कौन सा नक्षत्र लग रहा है? दिन के किस समय पर काम करने से होगा धन लाभ, किस समय करें शुभ काम, आज किस समय होगा सुर्यास्त जानिए 08 जनवरी 2018 का पंचांग.
आज सोमवार का दिन है. सोमवार का दिन भगवान शिवजी का दिन भी कहा जाता है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. मनचाहा वर के लिए हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वर मिलता है.
आज माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी है. इसे सूर्य सप्तमी, रथ आरोग्य सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, पुत्र सप्तमी नामों से भी जाना जाता है. आज शिशिर ऋतु का व्रत हैं. आज के दिन हस्त नक्षत्र 1 बजे के बाद से आरंभ हैं. सोमवार को राहुकाल सुबह 7:30 से 09:00 बजे तक रहनें वाला है राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. आज के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत 9 बजे के बाद से करना उचित होगा.
अतिगंड का योग हैं. शाम 5 बजकर 37 मिनट पर सुर्यास्त होगा. मंगलवार का सूर्योदय सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर होगा. कन्या राशि पर चन्द्रमा दिन रात संचार करेगा. आज मासिक कालाष्टमी का व्रत है. इस दिन कालभैरव की पूजा की जाती है. कालभैरव को शिवजी का अवतार माना जाता है. कालभैरव की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. साथ ही सभी मनोकामना पूरी होती है.
ये भी पढ़े
शादी शुभ मुहूर्त 2018: सालभर इन शुभ मुहूर्त पर शादी की गूजेंगी शहनाइयां
Students Horoscope 2018: साल 2018 में पढ़ाई और नौकरी का कैसा रहेगा संयोग?