वाड्रा के लंदन वाले बेनाम घर पर बवाल, सोमैया ने की जांच की मांग

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने लंदन में एक बेनाम घर खरीदा है. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए ईडी को खत लिखा है. वहीं कांग्रेस ने इन सभी आरोपो का खंडन किया है.

Advertisement
वाड्रा के लंदन वाले बेनाम घर पर बवाल, सोमैया ने की जांच की मांग

Admin

  • May 31, 2016 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने लंदन में एक बेनाम घर खरीदा है. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए ईडी को खत लिखा है. वहीं कांग्रेस ने इन सभी आरोपो का खंडन किया है. 
 
एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक वाड्रा को एक आर्म्स डीलर द्वारा कथित तौर पर लंदन में बेनामी घर दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है. खबर के मुताबिक जांच में रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा द्वारा भेजी गई ई-मेल का जिक्र है. इन रिपोर्ट्स में हथियारों के विवादित सौदेबाज संजय भंडारी से की गई पूछताछ का भी पूरा ब्‍यौरा है.
 
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दस्तावेजों के मुताबिक जिस घर को लेकर विवाद हो रहा है, वह अक्टूबर 2009 में 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और जून 2010 में बेच दिया गया था. 

Tags

Advertisement