इस्लामाबाद. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि पठानकोट हमले के पांच महीने बीत चुके हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की प्रक्रिया अभी तक बहाल नहीं हुई है. बासित ने उम्मीद जताई है कि बातचीत बहाली जल्द होगी क्योंकि दोनों देश के बीच सारे मसले बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं.
बासित ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग किसी मसले का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मूर्ख लोग ही ये कहेंगे कि युद्ध किसी समस्या का समाधान है.
बता दें कि इस साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें मसूद अजहर का नाम सामने आया था. भारत की तरफ से मसूद के खिलाफ पाकिस्तान को कई सारे सबूत भी दिए जा चुके है.
पठानकोट हमले पर बोले राजनाथ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज ही इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में पठानकोट हमले पर पाकिस्तान की भूमिका पर तीखा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पाक टीम को भारत आने दिया गया जबकि एनआईए को पाक नहीं जाने दिया गया. इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि हम पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद पर मदद की पूरी उम्मीद अब भी करते हैं.