Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू यादव की बड़ी बहन का निधन, चारा घोटाले में भाई के जेल जाने के बाद से सदमे में थीं गंगोत्री देवी

लालू यादव की बड़ी बहन का निधन, चारा घोटाले में भाई के जेल जाने के बाद से सदमे में थीं गंगोत्री देवी

लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद ही उनकी इकलौती बहन गंगोत्री देवी सदमे में थीं. लालू के जेल जाने के बाद ही वे बीमार पड़ गई थीं. राजद मुखिया को सजा सुनाए जाने के अगले ही दिन उनका निधन हो गया. पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित सर्वेंट क्वार्टर में एडमिट गंगोत्री देवी अपने बेटे से अकसर लालू यादव के बारे में पूछती रहती थीं.

Advertisement
लालू यादव
  • January 7, 2018 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को सजा के बाद वे उबरे भी नहीं थे कि एक और दुखदाई घटना घट गई. लालू यादव को सजा सुनाए जाने के अगले ही दिन रविवार को उनकी बड़ी बहन गंगोत्री देवी का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि लालू यादव को चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही वे सदमे में थीं और बीमार रहने लगी थीं. गंगोत्री देवी पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित सर्वेंट क्वार्टर में एडमिट थीं. वे लालू यादव को लेकर काफी परेशान रहती थीं. अकसर अपने बेटे बैरिस्टर यादव से अपने भाई के बारे में पूछती रहती थीं.

उनका कहना था कि मेरा भाई चोर नहीं है. कुछ पैसे वाले लोगों ने उसे फंसाया है वह ऐसा नहीं कर सकता. लालू यादव को याद करते-करते वे अकसर रो पड़ती थीं और अपने भाई की सलामती के लिए भगवान से दुआ मांगती थीं. लालू यादव को सजा के बाद वे इस कदर सदमे में थीं कि उन्हें बोलने में भी दिक्कत होने लगी थी. गंगोत्री देवी लालू यादव की इकलौती बहन थीं. उनके निधन की खबर पाकर लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी सहित रावड़ी देवी सर्वेंट क्वार्टर पहुंचे.

बता दें कि चारा घोटाला के एक मामले देवघर कोषागार से अवैध तरीके से धन निकासी में लालू यादव सहित 16 दोषियों को सजा हुई है. रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू यादव पर सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा पांच लाख जुर्माना भी लगाया गया है. लालू सहित सभी 16 दोषियों को सजा का ऐलान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया. लालू यादव को जमानत के लिए हाईकोर्ट जाना होगा. लालू यादव चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. सजा के ऐलान के बाद वे काफी शांत नजर आए थे. 

लालू यादव चारा घोटाला फैसलाः रांची की बिरसा मुंडा जेल में बागबानी करेंगे लालू, रोजाना मिलेंगे 93 रुपये

लालू यादव चारा घोटाला फैसलाः लालू की सजा को तेजस्वी यादव ने बताया सीएम का षड़यंत्र, बोले- थैंक यू सो मच नीतीश कुमार 

Tags

Advertisement