नई दिल्ली. भारत सरकार ने अमेरिकी फोन निर्माता कंपनी को करारा झटका दिया है. सरकार ने एक फैसले में कहा है कि ऐप्पल अपने पुराने फोन कम दाम पर भारत में नहीं बेच सकती है.
ऐप्पल के इस प्रस्ताव पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनका मंत्रालय इसके लिए राजी है, लेकिन वित्त मंत्रालय इसके पक्ष में नहीं है. आपको बता दें कि ऐप्पल अमेरिका सहित कई देशों में सेकेंडहैंड फोन को रिपेयर करके कम दामों पर बेचती है. कंपनी अपनी घटती बिक्री से चिंतित होकर भारत में रिटेल स्टोर खोलना चाहती थी, लेकिन सरकार ने कंपनी के इस इरादे पर पानी फेर दिया है.
बता दें कि हाल में ऐप्पल के सीईओ टीम कुक भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी. उस समय यह चर्चा थी पूरी दुनिया में ऐप्पल फोन की बिक्री घट रही है जिसकी वजह से कंपनी भारत में अपना भविष्य देख रही है.