Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: हिचकी फिल्म में टीचर का रोल निभाने वालीं रानी मुखर्जी वीकेंड के वार पर लगाएंगी घर वालों की क्लास

बिग बॉस 11: हिचकी फिल्म में टीचर का रोल निभाने वालीं रानी मुखर्जी वीकेंड के वार पर लगाएंगी घर वालों की क्लास

बिग बॉस 11 में शनिवार वीकेंड के वार पर रानी मुखर्जी अपने आने वाली फिल्म हिचकी को प्रमोट करने के लिये आएंगी. रानी मुखर्जी बिग बॉस के कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा, विकास गुप्ता, हिना खान, शिल्पा शिंदे, लव त्यागी, आकाश ददलानी की क्लास लेंगी. फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी टीचर की भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
Bigg Boss 11: Rani Mukherjee
  • January 6, 2018 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 में फाइनल दौड़ चल रही हैं. कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा कि बिग बॉस 11 का विनर कौन होगा. शनिवार को प्रसारित होने वाले बिग बॉस 11 के एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आएंगी और बिग बॉस हाऊस में जमकर एन्जॉय करेंगी. दरअसल रानी मुखर्जी अपनी फिल्म हिचकी के लिए बिग बॉस के घर में आ रही हैं. इस दौरान रानी मुखर्जी और सलमान खान एंटरटेमेंट का बीड़ा संभालेंगे.

हिचकी फिल्म को प्रमोट करने रानी मुखर्जी बिग बॉस सीजन 11 में पहली बार आई हैं. रानी मुखर्जी बिग बॉस कंटेस्टेंट से सवाल पूछेंगी. जिसका मतलब है कि ये आज का कोई टास्क होने वाला है. रानी मुखर्जी गार्डन एरिया में सभी सदस्यों को बैठा कर उनके गले में उनके नाम के टैग लगाकर सवाल पूछेंगी. जिसके बाद घरवालों को उनके जवाब देने होंगे. बता दें अभी घर में कुल 6 सदस्य बचे हैं. आकाश ददलानी, पुनीश शर्मा, शिल्पा शिंदे, हिना खान, लव त्यागी और विकास गुप्ता बचे हैं.

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिचकी फिल्म में रानी मुखर्जी टीचर का रोल अदा करेंगी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी को हिचकी जैसी बीमारी होती है. जिसे लेकर उसे स्ट्रगल करना होता है. रानी मुखर्जी की हिचकी फिल्म यश राज बैनर तले बनी हैं जिसे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डॉयरेक्ट की है. हिचकी फिल्म एजुकेशन पर आधारित है. इससे पहले रानी मुखर्जी मर्दानी में नजर आई थीं.

Bigg Boss 11: बंदगी कालरा की खुली किस्मत, जल्द करेंगी बड़े बैनर तले बॉलीवुड में डेब्यू !

बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट नोरा फतेही ने स्वैग से स्वागत सॉन्ग पर कैटरीना कैफ को भी दे दी मात, वैली डांस देख सलमान खान के भी उड़ जाएंगे होश

https://www.youtube.com/watch?v=XC96uPNzsV8

Tags

Advertisement