आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार पर चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल हुए आरोप पत्र पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में इस मामले में एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है.
पटना: जहां एक तरफ चारा घोटाले में दोषी करार आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल में बंद हैं वहीं लालू की सांसद बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ दायर हुई आरोप पत्र पर सुनवाई हुई. प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में इस मामले में एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है.
हालांकि, सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने ईडी से सवाल पूछते हुए कहा है कि इस मामले में सिर्फ चार्जशीत ही दाखिल होंगी या सुनवाई का ट्रायल भी शुरू होगा. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल हुई चार्जशीट पर दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट आने वाली 5 फरवरी को संज्ञान ले सकता है. गौरतलब है कि ईडी के आरोप पत्र में लालू के बेटी-दामाद के साथ दूसरे नाम भी शामिल हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा भारती के एक फार्म हाउस को अटैच किया था. बताया जा रहा है कि इस फार्म हाउस में मीसा के साथ उनके पति शैलेश की हिस्सेदारी है.
बताते चलें कि पहले जब प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा और शैलेश को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, ईडी दोनों से मिले जवाबों से संतुष्ट नहीं हुआ था. बिजवासन इलाके में स्थित यह फॉर्म हाउस शैल कंपनी के द्वारा आए काले धन से खरीदा गया था. वहीं इस मामले को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से वकील नितेश राणा देख रहे हैं. नितेश राणा भी मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं.
CBI चार्जशीट में खुलासा, बेटी की शादी में यादव सिंह ने पानी की तरह बहाया था पैसा
चारा घोटाले में सजा के ऐलान से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर खुद को बताया सोना