Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर और कंगना रनौत के बीच कोल्ड वॉर का होगा खात्मा जब ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में होगा दोनों का आमना-सामना

करण जौहर और कंगना रनौत के बीच कोल्ड वॉर का होगा खात्मा जब ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में होगा दोनों का आमना-सामना

करण जौहर अपने आगामी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स पर कंगना रनौत का एक सिलेब्रिटी मेहमान के तौर पर खुशी से स्वागत करेंगे. करण और रोहित शेट्टी इस शो में जज की भूमिका में दिखेंगे, जिसका प्रसारण 13 जनवरी से स्टार प्लस चैनल पर किया जाएगा. इस शो की पहली मेहमान प्रियंका चोपड़ा होंगी. बता दें पिछले साल करण और कंगना ने फिल्मों में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए थे और इन खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी.

Advertisement
Karan Johar Will 'Lovingly And Respectfully' Welcome Kangana Ranaut
  • January 6, 2018 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड में हर किसी के कान में ये खबर पड़ चुकी है कि कंगना रनौत और करण जौहर के बीच चल रही है कोल्ड वॉर. दोनों का कई मौकों पर आमना सामना हुआ लेकिन एक दूसरे को इग्नोर कर ये चलते बनें लेकिन अब करण जौहर अपने आगामी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स पर कंगना रनौत का एक सिलेब्रिटी मेहमान के तौर पर खुशी से स्वागत करेंगे. करण और रोहित शेट्टी इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स में जज की भूमिका में दिखेंगे, जिसका प्रसारण 13 जनवरी से स्टार प्लस चैनल पर किया जाएगा. इस शो की पहली मेहमान प्रियंका चोपड़ा होंगी.

बता दें पिछले साल करण और कंगना ने फिल्मों में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए थे और इन खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. हाल ही में दोनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में भी नजर आए दोनों एक दूसरे के आसपास खड़े दिखे लेकिन इनके बीच दूरियां काफी नजर आईं. अब जब दोनों इस शो में एक दूसरे के सामने होंगे को ये नजारा काफी दिलचस्प होगा.

 करण जौहर से जब पूछा गया कि क्या कंगना रनौत को इस शो में आमंत्रित किया जाएगा, इस पर करण ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे. हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है. हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे.’ आपको बता दें हाल ही में करण जौहर ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का निर्देशन किया था. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, फवाद खान और शाहरुख खान नजर आए थे. इसके बाद अब वो फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर को लॉन्च कर रहे हैं और आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Happy birthday Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने अपनी गायकी और एक्टिंग से कुछ इस अंदाज में लोगों का दिल जीता

OMG.. सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी

 

Tags

Advertisement