सुषमा स्वराज ने 6 भाषाओं में लॉन्च की PMO की वेबसाइट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट को 6 अन्य भाषाओं में लॉन्च किया. ये वेबसाइट हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल और तेलगु भाषाओं में भी उपलब्ध रहेगी.

Advertisement
सुषमा स्वराज ने 6 भाषाओं में लॉन्च की PMO की वेबसाइट

Admin

  • May 29, 2016 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट को 6 अन्य भाषाओं में लॉन्च किया. ये वेबसाइट हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल और तेलगु भाषाओं में भी उपलब्ध रहेगी. 

वेबसाइट लॉन्च करने के बाद सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘6 भाषाओं में पीएमओ की वेबसाइट लॉन्च करने में खुशी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोगों से जुड़ने के लिए यह एक लंबा रास्ता है.’
 
उन्होंने लिखा है कि ‘एनडीए सरकार इस बात में विश्वास रखती है कि लोगों से उनकी भाषा में संपर्क बनाना चाहिए. साइट के ये संस्करण उसी का एक हिस्सा है.’
 
सुषमा ने ट्वीट कर लिखा है कि क्षेत्रीय भाषाओं में वेबसाइट का ये संस्करण सरकार के एजेंडे और सुशासन की चर्चा को आगे बढ़ाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग इन साइट्स पर जाएं.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा है कि, ‘मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने वेबसाइट के नए वर्जन को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की.’
 
उन्होंने लिखा, ‘यदि आप भाषाई वेबसाइट्स में किसी तरह की ऐसी चीज देखें जिसे सही किए जाने की आवश्यकता हों उस बारे में अवश्य बताएं. आपके फीडबैक का हमेशा स्वागत है.’
 

Tags

Advertisement