बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर की फिल्म संजय दत्त बायोपिक से मनीषा कोइराला का लुक सामने आया है. मनीषा कोइराला इस तस्वीर में एकदम नरगिस दत्त की तरह लग रही हैं. इसमें मनीषा कोइराला के अलावा रणबीर कपूर और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी शूटिंग के सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें हैं. रणवीर कपूर की फिल्म 'दत्त बायोपिक' 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, दिया मिर्जा और करिश्मा तन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की जिंदगी पर बनी रही फिल्म बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. संजय दत्त की बायोपिक इनदिनों सुर्खियों में छाई हुई है. संजय दत्त की बायोपिक का अभी ठीक तरह से कोई नाम भी घोषित नहीं किया गया. इस बीच दत्त बायोपिक से मनीषा कोइराला का फर्स्ट लुक सामने आया है. मनीषा कोइराला से पहले रणवीर कपूर की संजय दत्त वाले लुक की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. बता दें कि मनीषा कोइराला फिल्म में संजय दत्त की मां और मशहूर अभिनेत्री नरगिस का किरदार निभा रही हैं.
संजय दत्त की बायोपिक की सेट से सामने आई इन तस्वीरों में मनीषा कोइराला को देखकर आप भी चौंक जाएंगे. इन तस्वीरों में मनीषा कोइराला एकदम अभिनेत्री नरगिस के लुक में दिख रही हैं. मनीषा कोइराला इस तस्वीर में एकदम नरगिस की तरह लग रही हैं. इन तस्वीरों के astarreallife इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है. इसमें मनीषा कोइराला के अलावा रणबीर कपूर और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी शूटिंग के सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें हैं.
https://www.instagram.com/p/BdiIFUingOM/?taken-by=astarreallife
बता दें कि फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार में मनीषा कोईराला नजर आएंगी और संजय दत्त की पत्नी मान्यता का किरदार दिया मिर्जा निभाएंगी. संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त और नरगिस की बेटी प्रिया दत्त का किरदार अदिति सिया निभाने जा रही हैं. हाल ही में रणवीर कपूऱ की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों में रणवीर कपूर हूबहू संजय दत्त की तरह नजर आ रहे हैं. रणवीर कपूर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वाय़रल हुई है. वहीं फिल्म में संजय दत्त के किरदार में बॉलीवुड के ‘चॉकलेटी ब्वॉय’ रणबीर कपूर नजर आएंगे.
संजय दत्त की बायोपिक का अभी तक कोई नाम तो नहीं रखा गया है लेकिन रणवीर कपूर की फिल्म ‘दत्त बायोपिक’ 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, दिया मिर्जा और करिश्मा तन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं.
Bigg Boss 11: बंदगी कालरा की खुली किस्मत, जल्द करेंगी बड़े बैनर तले बॉलीवुड में डेब्यू !
https://youtu.be/wl2-D-U34rM