नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर और आम आदमी पार्टी की नेता वंदना कुमारी ने इस्तीफा दे दिया है. वंदना ने यह इस्तीफा एससीडी उपचुनाव में मिली हार के बाद दिया है. चुनाव के बाद पार्टी के वॉलंटियर्स ने शिकायत की थी कि वंदना ने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया था.
वंदना कुमारी ने पार्टी में फूट से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि लगता है संवैधानिक पद पर रहते हुए इलाके में संगठन को मजबूत नहीं कर पाई हूं. उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के हर आदेश के लिए हमेशा तैयार रहेंगी.
वंदना ने अपना इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सौंपा है. वैसे परंपरा के अनुसार इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के पास भेजना होता है.