IPL 2018 Retained Players: केकेआर ने गौतम गंभीर को किया रिलीज, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया शाहरुख खान का मजाक

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उठाया गया है. कोलकाता की टीम ने अपने सफल कप्तान रहे दिल्ली के क्रिकेटर गौतम गंभीर से ही अपना नाता तोड़ लिया है. केकेआर ने गौतम गंभीर को छोड़ा तो वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को अपने साथ रखा है. गंभीर कोलकाता की टीम के साथ 2011 से लेकर 2017 तक जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने 2537 रन बनाए. यही नहीं, उन्होंने अपनी टीम के दो बार- 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीतने में भी अहम रोल निभाया.

Advertisement
IPL 2018 Retained Players: केकेआर ने गौतम गंभीर को किया रिलीज, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया शाहरुख खान का मजाक

Aanchal Pandey

  • January 5, 2018 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर को रिलीज कर दिया है. लेकिन केकेआर ने आंद्रे रसेल और ऑफ स्पिनर सुनील नरेन को रिटेन करने का फैसला लिया, जो काफी चौंकाने वाला था. 2011 से गौतम गंभीर केकेआर से जुड़े हुए हैं और दो बार अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिला चुके हैं. मगर टीम मैनेजमेंट का कहना है कि गंभीर को रणनीति के तहत रीटेन नहीं किया गया है.

सूत्रों का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि केकेआर वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों की कद्र नहीं करती. ऐसा केवल रणनीति के तहत किया गया है. हम उन्हें नीलामी के जरिए या फिर राइट टू मैच के जरिए भी अपने साथ बरकरार रख सकते हैं. गौतम भी हमारी योजना के बारे में जानते हैं.’ इससे पहले गंभीर ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा था, ‘केकेआर उनके दिल के बेहद करीब है. जबकि, दिल्ली उनका होम टाउन है. वह टीम की ओर से खेलने में बिल्कुल अटपटा महसूस नहीं करेंगे.

गंभीर की कप्तानी में केकेआर टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. गौतम गंभीर इस फॉर्मेट में जोरदार फॉर्म में रहते है. पिछले सीजन में भी उन्होंने 16 मुकाबलो में 495 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 128.02 का रहा. अगर केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करता है तो फिर गंभीर खिलाड़ियों के उस पूल में चले जाएंगे जहां उनकी बोली लगेगी. उस वक्त भी केकेआर के पास उनकी अधिकतम बोली के बराबर की कीमत चुका कर राइट टू मैच के तहत उन्हें वापिस हासिल करने का मौका होगा.

https://twitter.com/Rohit_Sardana_/status/948924428456402945

https://twitter.com/firkiii/status/948908953198456832

https://twitter.com/anandjiiii/status/949099487020003328

https://twitter.com/MeSelfUtkarsh/status/948992321646809088

OMG अनुष्का शर्मा केपटाउन में बैकपैक टांगे विराट कोहली को छोड़ सड़क पर किसके साथ डांस कर रही हैं

भारत-अफ्रीका पहला टेस्ट मैच लाइव स्कोर अपडेट: भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके, दक्षिण अफ्रीका 155/5

 

Tags

Advertisement