Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बीच पर हॉट बिकिनी में नजर आईं परिणीति चोपड़ा, नए साल पर फैंस को दिया ये तोहफा

बीच पर हॉट बिकिनी में नजर आईं परिणीति चोपड़ा, नए साल पर फैंस को दिया ये तोहफा

सोशल मीडिया परिणीति चोपड़ा की हॉट फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में परिणीति हॉट बिकिनी में नजर आ रही हैं और आंखों में सन ग्लासेज लगा रखा है, हालांकि इस फोटो में उनका फ्रंट नहीं बल्कि बैक नजर आ रहा है. समुद्र के बीचो बीच नए साल पर मस्ती करती उनकी ये फोटो फैंस को खासा पसंद आ रही है.

Advertisement
Parineeti Chopra's has share her hot bikini poto
  • January 5, 2018 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली : परिणीति चोपड़ा हाल ही में फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक आत्मा का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और करोड़ो रूपए अपनी झोली में भर गई. फिलहाल हम बात परिणीति की फिल्मों की नहीं बल्कि उनके हॉट एंड सेक्सी फोटो की करने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में परिणीति हॉट बिकिनी में नजर आ रही हैं और आंखों में सन ग्लासेज लगा रखा है हालांकि इस फोटो में उनका फ्रंट नहीं बल्कि बैक नजर आ रहा है. समुद्र के बीचो बीच नए साल पर मस्ती करती उनकी ये फोटो फैंस को खासा पसंद आ रही है.

परिणीति चोपड़ा फिलहाल ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो गई है. दिबाकर बनर्जी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. परिणीति ने फिल्म से अपने लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सारागढ़ी के युद्ध पर बनने वाली फिल्म केसरी में भी परिणीति के होने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को बोर्ड पर लाया जा रहा है. वे पहली बार अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर ही आधारित होगी. इसके अलावा अक्षय कुमार इसमें हवलदार इशर सिंह के रोल में होंगे, जो 1897 में हुए सारागढ़ी की लड़ाई के दौरान 21 सिख फौजियों के कमांडर थे. परिणीति का किरदार भी दमदार होगा. वे स्क्रिप्ट पढ़ चुकी हैं और उन्होंने इसमें रुचि दिखाई है.

क्या होता है ब्लाइंड आइटम: वो बला है ब्लाइंड आइटम जिससे डरते हैं देश और दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी

ब्लाइंड आइटम को लेकर परिणीति चोपड़ा का भड़का गुस्सा कहा फिमेल एक्ट्रेस के बीच नहीं होती कोई कैटफाइट

 

Tags

Advertisement