प. बंगाल: राष्ट्रगान के अपमान पर फारुख अब्दुल्ला ने मांगी माफी

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के समय फोन से बात करने के बाद विवादों में घिरे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने माफी मांग ली है. फारूख ने कहा है कि गलती मैंने की है तो माफी भी मैं ही मांगूंगा.

Advertisement
प. बंगाल: राष्ट्रगान के अपमान पर फारुख अब्दुल्ला ने मांगी माफी

Admin

  • May 28, 2016 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के समय फोन से बात करने के बाद विवादों में घिरे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने माफी मांग ली है. फारूख ने कहा है कि गलती मैंने की है तो माफी भी मैं ही मांगूंगा. 
 
राष्ट्रगान के दौरान वहां मौजूद सभी लोग खडे़ हो गए थे, फारुख भी खड़े हो रहे थे, लेकिन अचानक ही उनका फोन बजने लगा और वह राष्ट्रगान के दौरान ही फोन पर बात करने लगे. उनकी इस हरकत से सोशल मीडिया में उनकी काफी किरकिरी हो रही है. इस मामले में फारुख ने मीडिया से कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
 
कौन-कौन थे मौजूद?
बता दें कि इस समारोह में  वित्तमंत्री अरुण जेटली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, द्रमुक नेता कनिमोई और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे. 
 

Tags

Advertisement