बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की पहली वेब सीरीज 'ब्रीथ' का टीजर रिलीज हो गया है. माधवन का ये टीजर अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. इससे पहले माधवन ने अपनी वेब सीरीज को पोस्टर रिलीज किया था जो देखने में वाकई रोमांचक भरा था. माधवन का ये अवतार शायद ही उनके फैंस ने इससे पहले कभी देखा हो. माधवन के साथ इस वेब सीरीज में अमित साध और सपना पब्बी भी नजर आएंगे. सुपर स्टार आर माधवन की यह पहली वनेब सीरीज है.
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की पहली वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ का टीज़र रिलीज हो चुका है. सुपरस्टार आर माधवन का ये टीजर अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है जिसे लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में स्टार माधवन ने वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ का एक जबरदस्त पोस्टर जारी किया था. पोस्टर में वह पानी के अंदर दिखाई दे रहे हैं और उनके सर पर कोई हाथ रखे हुए हैं. पोस्टर को देख लग रहा है कि वह सांस लेने की कोशिश कर रहे हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, ‘तैयार हो जाइए साँसे रोकने के लिए.’ साथ ही पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘आप कितनी देर तक अपनी साँस रोक सकते हैं.’
भारतीय अमेज़ॅन ओरिजनल की यह वेब सीरीज केवल अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर 2018 में रिलीज होगी. माधवन के साथ इस वेब सीरीज में अमित साध और सपना पब्बी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं माधवन के फैन्स उन्हें इस वेब सीरीज फिल्म में देखकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि पहली बार माधवन किसी वेब सीरीज के साथ नज़र आने वाले हैं. बता दें कि इनसाइड एज की बड़ी सफलता के बाद अमेज़ॉन ने अपने शो ‘ब्रीथ’ को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
‘ब्रीथ’ भारत का अगला अमेज़ॅन प्राइम ओरिजनल है जो अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है. बता दें कि इससे पहले आर माधवन 2016 में आई फिल्म साला खडूस में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन माधवन की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी. साला खडूस मूवी से पहले आर माधवन आखिरी बार आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट में दिखे थे. आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था.
https://youtu.be/Q1GK4eU26eQ
https://www.instagram.com/p/Bdcky1zDJEq/?taken-by=actormaddy
बॉलीवुड में फिर गूंजेगी शहनाई 5 तारीख को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करेंगे सगाई !
डैड महेश भट्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सड़क के सीक्वल में काम करने का आलिया भट्ट के पास नहीं है टाइम
https://youtu.be/J3I43uQNTEg