Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू यादव चारा घोटाला सजा: फिर टला लालू यादव की सजा पर फैसला, शनिवार दोपहर 2 बजे होगा सजा का ऐलान

लालू यादव चारा घोटाला सजा: फिर टला लालू यादव की सजा पर फैसला, शनिवार दोपहर 2 बजे होगा सजा का ऐलान

चारा घोटाला मामले में आज राजद चीफ व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सजा का फैसला एक बार फिर टल गया है. शनिवार को सजा का ऐलान किया जाएगा. पहले फैसला गुरुवार को भी आने वाला था लेकिन अदालत ने सुनवाई करते हुए फैसला शुक्रवार तक के लिए टाल दिया था.

Advertisement
लालू यादव
  • January 5, 2018 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत राजद चीफ व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सजा सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू प्रसाद यादव की पेशी के बाद लालू यादव की सजा पर फैसला एक बार फिर टल गया है. कोर्ट ने कहा कि कल 6 और दोषियों पर सुनवाई के बाद सजा का ऐलान किया जाएगा. शनिवार दोपहर 2 बजे कोर्ट सजा का ऐलान करेगी. बता दें कि 23 दिसंबर को मामले की सुनवाई करते हुए लालू यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था और 3 जनवरी को फैसला देने की बात कही थी लेकिन पहले 3 जनवरी और फिर चार जनवरी को लालू यादव पर फैसला टल गया. गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की सजा शुक्रवार यानी आज किया जाएगा लेकिन शुक्रवार को भी फैसला टल गया.

चारा घोटाला मामले में 16 दोषियों को सजा सुनाई जाएगी . इस घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को केस नंबर 64ए/96 में दोषी पाया था. जिसके बाद उन्हें सीधे बिरसा मुंडा जेल में भेज दिया गया था.

चारा घोटाला मामले में लालू यादव समेत बिहार के ही पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत 25 लोग आरोपी थे. जिस पर सुनवाई करते हुए सीबीआई की एक विशेष अदालत ने जगन्नाथ मिश्र समेत 7 लोगों को आरोपमुक्त कर बरी कर दिया था वहीं लालू प्रसाद यादव समेत 16 लोगों को दोषी करारा दिया था. जिन पर सजा पर फैसला एक बार फिर टल गया है.

यह भी पढ़ें- लालू यादव चारा घोटाला सजा: जज का दावा, लालू यादव की सिफारिश के लिए आए कई फोन

लालू यादव चारा घोटाला सजा: सीबीआई कोर्ट के जज ने लालू से कहा- जेल में तबला-हारमोनियम बजाइए

Tags

Advertisement