मोदी सरकार के दो साल पर कांग्रेस का वार, पूछे 11 सवाल

मोदी सरकार जहां दो साल पूरा होने पर जश्न मना रही है तो वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार से 11 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने मोदी सरकार को घेरते हुए आर्थिक नीति से लेकर विदेश नीति पर सवाल पूछे हैं.

Advertisement
मोदी सरकार के दो साल पर कांग्रेस का वार, पूछे 11 सवाल

Admin

  • May 28, 2016 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मोदी सरकार जहां दो साल पूरा होने पर जश्न मना रही है तो वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार से 11 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने मोदी सरकार को घेरते हुए आर्थिक नीति से लेकर विदेश नीति पर सवाल पूछे हैं.
 
मनीष तिवारी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार से देश में पड़ रहे सूखे को लेकर सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि भारत का 35 फीसदी हिस्सा सूखे की चपेट में है, इससे निपटने के लिए क्या किया जा रहा है. व्यापार के मुद्दे पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि आयात निर्यात लगातार गिर रहा है, इसके पीछे क्या कारण है. 
 
मनीष तिवारी ने प्रश्न किया कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार क्यों गिरते जा रही है. पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने विदेश नीति पर भी कई बड़े सवाल किए है. 
 
बता दें कि कांग्रेस ने मोदी सरकार के दो साल में विफलताओं को गिराने के लिए 60 पेज की एक बुकलेट भी तैयार की है. इसमें 11 चैप्टर हैं, जिसमें मोदी सरकार को महिला विरोधी, युवा विरोधी, किसान विरोधी आदि साबित करने की कोशिश की गई है.

Tags

Advertisement