मेघालय में PM मोदी ने बजाया नगाड़ा, थाप पर झूमे आदिवासी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय दौरे पर हैं. ईस्ट खासी हिल्स जिले के मॉवफलैंग गांव में पहुंचे मोदी का स्वागत स्थानीय पारंपरिक तरीके से किया गया. इस यात्रा के दौरान उन्होंने नगाड़ा भी बजाया. मॉवफलैंग एशिया का सबसे साफ गांव है.

Advertisement
मेघालय में PM मोदी ने बजाया नगाड़ा, थाप पर झूमे आदिवासी

Admin

  • May 28, 2016 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
शिलांग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय दौरे पर हैं. ईस्ट खासी हिल्स जिले के मॉवफलैंग गांव में पहुंचे मोदी का स्वागत स्थानीय पारंपरिक तरीके से किया गया. इस यात्रा के दौरान उन्होंने नगाड़ा भी बजाया. मॉवफलैंग एशिया का सबसे साफ गांव है.
 
सरकार के दो साल पूरे होने पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार है. इस दौरान उन्होंने शिलांग में करीब 38 करोड़ की लागत से बने रहे एक फुटबॉल स्टेडियम की आधारशिला भी रखी और कहा कि पूर्वोत्तर फुटबॉल में देश का नाम रौशन करेगा.
 

बता दें कि पीएम मोदी अपनी मेघालय यात्रा के दूसरे दिन दिल्ली वापस आने से पहले पूर्वोरत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करने वाले हैं. दिल्ली के इंडिया गेट पर आज मोदी सरकार अपने दो साल पूरे होने पर जश्न मनाएगी.
 
 
 

Tags

Advertisement