Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लंका में राम: एक संस्कृति का नायक तो दूसरी का खलनायक है रावण!

लंका में राम: एक संस्कृति का नायक तो दूसरी का खलनायक है रावण!

रामायण से जुड़े सबूतों की तलाशा में इंडिया न्यूज़ की टीम श्रीलंका के हर उस कोने में गई जहां भगवान राम, सीता या फिर रावण से जुड़े सबूत मिल सकते थे. त्रिकुटेश्वरम के उस मंदिर तक भी पहुंचे जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे खुद रावण ने सात हज़ार साल पहले बनवाया था.

Advertisement
  • May 27, 2016 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मन्नार. रामायण से जुड़े सबूतों की तलाशा में इंडिया न्यूज़ की टीम श्रीलंका के हर उस कोने में गई जहां भगवान राम, सीता या फिर रावण से जुड़े सबूत मिल सकते थे. त्रिकुटेश्वरम के उस मंदिर तक भी पहुंचे जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे खुद रावण ने सात हज़ार साल पहले बनवाया था.
 
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिसे राक्षस राज रावण कहा जाता था उसकी पूजा भी होती है. जी हां, लंका में ऐसी जगह है जहां रावण का मंदिर बना हुआ है. और जिस तरह भारत में भगवान राम की पूजा होती है ठीक उसी तरह लंका में रावण को श्रृद्धा से पूजा जाता है.
 
इंडिया न्यूज के खास ‘लंका में राम’ में आज देखिए रावण का मंदिर कहां है और उसकी कैसे पूजा की जाती हैं.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement