1 जनवरी को दलित 200वां शौर्य दिवस मनाया जा रहा था. तभी दलितों और मराठा संगठन के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई. जिसके तहत बुधवार को महाराष्ट्र बंध रहा. महाराष्ट्र बंद रहने पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इसकी निंदा की. राहुल ढोलकिया, अनुभव सिन्हा, पुलकित सम्राट और विशाल ददलानी जैसे एक्टर ने महाराष्ट्र बंद की भर्त्सना की.
मुंबई. महाराष्ट्र में हुई हिंसा के बाद बुधवार को पूरा महाराष्ट्र बंद रहा जिस पर बॉलीवुड के कई सितारों ने निंदा की. राहुल ढोलकिया, अनुभव सिन्हा, पुलकित सम्राट और विशाल ददलानी जैसे एक्टर ने महाराष्ट्र बंद की भर्त्सना की. दरअसल 1 जनवरी को दलित 200वां शौर्य दिवस मनाया जा रहा था. तभी दलितों और मराठा संगठन के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई के घायल हो गये. जिसके बाद दलितों ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया. लेकिन बॉलीवुड दिग्गजों ने महाराष्ट्र बंद करना बिल्कुल नहीं भाया. जिसके बाद कई सेलेब्स ने ट्वीट कर इस कदम की गलत बताया.
महशूर सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया कि जाति और धर्म वास्तव में सबसे नीच, सबसे “राष्ट्रविरोधी” लोगों के बीच विभाजन हैं जो लोग इन बेवकूफ और पुरानी लाइनों के साथ मानवता को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे जीवन और मृत्यु दोनों में अनन्त दुःखों को भुगतते हैं. वहीं फुकरे 2 के हीरो पुलकित सम्राट में भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. हमेशा से ही एक विश्वास और आस्था को मानने वाले लोगों की लड़ाई है जैसा की पहले सी चलती आ रही है. राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया कि जात पात की राजनीति, हिंदू-मुस्लिम की राजनीति और वर्ग की राजनीति एक दिन जरूर भारत को नष्ट कर देगा. फिल्मकार अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. बहुत दुखद है कि हिंसा के डर की वजह से कर्मचारी अपने काम पर नहीं पहुंच पाए जिसके कारण फिल्म सिटी, मध और अन्य स्थानों पर फिल्म और टीवी की शूटिंग रुक गई.
Caste & Religion are truly the most despicable, most "anti-national" divisions among people. May all those who seek to divide humanity along these stupid and outdated lines, suffer untold miseries in both life and death.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 2, 2018
https://twitter.com/ashokepandit/status/948485913314705408
https://twitter.com/ashokepandit/status/948485913314705408
Caste Politics, Hindu-Muslim politics- and Class politics – will eventually Destroy India. The Power to rule is dangerous!! CINEMA doesn't Kill Politics Does !
— rahul dholakia (@rahuldholakia) January 2, 2018
And now the mortals of same faith fight over caste! We can find a reason. Always! Sigh….!! #MaharashtraBandh
— Pulkit Samrat (@PulkitSamrat) January 3, 2018
People In eastern suburbs and eastern Mumbai please be inside your homes.Please be safe,smart & careful.avoid Chembur naKa. Dadar,Kurla & many other stations affected. Mulund is shut down.
— Akshara Haasan (@Iaksharahaasan) January 2, 2018
महाराष्ट्र की दलित आंदोलन हिंसा से संघ की परेशानी की फौरी वजह क्या है?