Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाराष्ट्र भीमा कोरेगांव हिंसा: विशाल ददलानी, पुलकित सम्राट समेत इन बॉलीवुड सितारों ने की महाराष्ट्र बंद की निंदा

महाराष्ट्र भीमा कोरेगांव हिंसा: विशाल ददलानी, पुलकित सम्राट समेत इन बॉलीवुड सितारों ने की महाराष्ट्र बंद की निंदा

1 जनवरी को दलित 200वां शौर्य दिवस मनाया जा रहा था. तभी दलितों और मराठा संगठन के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई. जिसके तहत बुधवार को महाराष्ट्र बंध रहा. महाराष्ट्र बंद रहने पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इसकी निंदा की. राहुल ढोलकिया, अनुभव सिन्हा, पुलकित सम्राट और विशाल ददलानी जैसे एक्टर ने महाराष्ट्र बंद की भर्त्सना की.

Advertisement
Bollywood celebrities reaction on Maharashtra Bandh
  • January 4, 2018 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र में हुई हिंसा के बाद बुधवार को पूरा महाराष्ट्र बंद रहा जिस पर बॉलीवुड के कई सितारों ने निंदा की. राहुल ढोलकिया, अनुभव सिन्हा, पुलकित सम्राट और विशाल ददलानी जैसे एक्टर ने महाराष्ट्र बंद की भर्त्सना की. दरअसल 1 जनवरी को दलित 200वां शौर्य दिवस मनाया जा रहा था. तभी दलितों और मराठा संगठन के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई के घायल हो गये. जिसके बाद दलितों ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया. लेकिन बॉलीवुड दिग्गजों ने महाराष्ट्र बंद करना बिल्कुल नहीं भाया. जिसके बाद कई सेलेब्स ने ट्वीट कर इस कदम की गलत बताया.

महशूर सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया कि जाति और धर्म वास्तव में सबसे नीच, सबसे “राष्ट्रविरोधी” लोगों के बीच विभाजन हैं जो लोग इन बेवकूफ और पुरानी लाइनों के साथ मानवता को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे जीवन और मृत्यु दोनों में अनन्त दुःखों को भुगतते हैं. वहीं फुकरे 2 के हीरो पुलकित सम्राट में भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. हमेशा से ही एक विश्वास और आस्था को मानने वाले लोगों की लड़ाई है जैसा की पहले सी चलती आ रही है. राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया कि जात पात की राजनीति, हिंदू-मुस्लिम की राजनीति और वर्ग की राजनीति एक दिन जरूर भारत को नष्ट कर देगा. फिल्मकार अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. बहुत दुखद है कि हिंसा के डर की वजह से कर्मचारी अपने काम पर नहीं पहुंच पाए जिसके कारण फिल्म सिटी, मध और अन्य स्थानों पर फिल्म और टीवी की शूटिंग रुक गई.

https://twitter.com/ashokepandit/status/948485913314705408

https://twitter.com/ashokepandit/status/948485913314705408

महाराष्ट्र भीमा कोरेगांव हिंसा: क्यों और कैसे भड़की इतनी बड़ी हिंसा और क्या है भीमा-कोरेगांव लड़ाई का इतिहास?

महाराष्ट्र की दलित आंदोलन हिंसा से संघ की परेशानी की फौरी वजह क्या है?

Tags

Advertisement