गया कोर्ट ने निलंबित MLC मनोरमा देवी की जमानत अर्जी खारिज की

जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी की गया कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत याचिका खारिज कर दी है. मनोरमा देवी आदित्य हत्याकांड़ के आरोपी रॉकी यादव की मां हैं. शराब मामले में निलंबित एमएलसी गया जेल में बंद हैं. बता दें कि रॉकी की तलाश में पुलिस ने जब उसकी मां मनोरमा देवी के घर छापेमारी की थी तो वहां से छह शराब की बातलें बरामद हुई थीं. मनोरमा देवी पर शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
गया कोर्ट ने निलंबित MLC मनोरमा देवी की जमानत अर्जी खारिज की

Admin

  • May 27, 2016 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गया. जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी की गया कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत याचिका खारिज कर दी है. मनोरमा देवी आदित्य हत्याकांड़ के आरोपी रॉकी यादव की मां हैं. शराब मामले में निलंबित एमएलसी गया जेल में बंद हैं. बता दें कि रॉकी की तलाश में पुलिस ने जब उसकी मां मनोरमा देवी के घर छापेमारी की थी तो वहां से छह शराब की बातलें बरामद हुई थीं. मनोरमा देवी पर शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. 
 
मनोरमा देवी को पार्टी से किया निलम्बित
जेडीयू विधान पार्षद मनोरमा देवी को पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि मनोरमा देवी के घर से शराब बरामद हुई है. यह राज्य में लागू शराबबंदी कानून के खिलाफ है. सिंह ने कहा कि मनोरमा देवी से पार्टी ने इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि राज्य सरकार ने बिहार में गत 5 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है. ऐसे में अपने ही विधान पार्षद के घर से शराब बरामदगी को जेडीयू ने गंभीरता से लिया है.
 
क्या है मामला?
गया में मनोरमा का बेटा रॉकी यादव अपनी नई लैंड रोवर कार से कहीं जा रहा था. एक स्विफ्ट कार उसकी लैंड रोवर के आगे चल रही थी. रॉकी अपनी गाड़ी को उस कार से आगे ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्विफ्ट कार चला रहा ड्राइवर सामने जगह न होने की वजह से साइड नहीं दे पाया था. इसके बाद रॉकी ने किसी तरह स्विफ्ट को ओवरटेक करके रोक लिया था. स्विफ्ट कार में बैठे लड़कों और रॉकी के बीच बहस हुई थी. इसके बाद रॉकी ने स्विफ्ट पर गोली चला दी. इसमें आदित्य सचदेवा नाम के लड़के की मौत हो गई. इसके बाद रॉकी फरार हो गया था. पुलिस ने उसके पिता बिंदी यादव को बेटे को भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद रॉकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
 

Tags

Advertisement