Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs South Africa, 1st Test Match: पहले टेस्ट से पहले फिट भारतीय ओपनर शिखर धवन लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हुए बीमार

India vs South Africa, 1st Test Match: पहले टेस्ट से पहले फिट भारतीय ओपनर शिखर धवन लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हुए बीमार

साउथ अफ्रीका से शिखर धवन के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट है और टेस्ट मैच में खेलेंगे भी. हालांकि टीम इंडिया के रॉकस्टार रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट से ठीक पहले बीमार हो गए.

Advertisement
  • January 3, 2018 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 5 जनवरी से शुरू होगा. टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर है. भारत के लिए ये परीक्षा काफी कठिन होने वाली है इसलिए पहले अच्छी खबर की बात करते हैं. साउथ अफ्रीका से शिखर धवन के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट है और टेस्ट मैच में खेलेंगे भी. हालांकि टीम इंडिया के रॉकस्टार रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट से ठीक पहले बीमार हो गए.

टीम इंडिया के 29 साल के ऑलराउंडर जडेजा पिछले दो दिनों से बीमार हैं, वह वायरल से पीड़ित हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी देखभाल कर रही है. साथ ही यह मेडिकल टीम केपटाउन में स्थानीय डॉक्टरों की टीम से भी संपर्क में है. बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर यह अपडेट किया है. बीसीसीआई मेडिकल टीम ने जडेजा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का फैसला किया है. उम्मीद की जा रही है कि वह अगले 48 घंटों में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उनके उपलब्ध होने पर फैसला मैच की सुबह 5 जनवरी को किया जाएगा.

उधर, पहले खबर आई थी कि शिखर धवन का टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया. उनके बाएं टखने में पट्टियां बंधी थीं.

भारतीय टीम टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह

India vs South Africa, 1st Test Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीकी टीम को लग सकता है पहले टेस्ट में बड़ा झटका, तेज गेंदबाज डेल स्टेन का खेलना संदिग्ध!

https://youtu.be/viAi9iEPy9o

https://youtu.be/x2K9sMWCx7M

 

Tags

Advertisement