AAP राज्यसभा विवाद: टिकट नहीं मिलने के बावजूद आप में ही रहेंगे कुमार विश्वास, बोले- मैं अभी भी पार्टी और आंदोलन का हिस्सा हूं

आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किए जाने के बाद पार्टी नेता और टिकट के प्रबल दावेदार रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि मुझे सारे मुद्दों पर सच बोलने की सजा मिली है. आप के राज्यसभा कैंडिडेट संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता पर तंज कसते हुए विश्वास ने उन्हें महान और क्रांतिकारी उपमा से नवाजा है. विश्वास ने आगे कहा कि पार्टी ने शानदार चुनाव किया है और इन सबके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को भी मेरी बधाई है. कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि तुम्हें मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे. मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं.

Advertisement
AAP राज्यसभा विवाद: टिकट नहीं मिलने के बावजूद आप में ही रहेंगे कुमार विश्वास, बोले- मैं अभी भी पार्टी और आंदोलन का हिस्सा हूं

Aanchal Pandey

  • January 3, 2018 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किए जाने के बाद पार्टी नेता और टिकट के प्रबल दावेदार रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि मुझे सारे मुद्दों पर सच बोलने की सजा मिली है. आप के राज्यसभा कैंडिडेट संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता पर तंज कसते हुए विश्वास ने उन्हें महान और क्रांतिकारी उपमा से नवाजा. विश्वास ने आगे कहा कि पार्टी ने शानदार चुनाव किया है और इन सबके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को भी मेरी बधाई है. कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि तुम्हें मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे. मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं. लेकिन शहीद के शव के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा मुझे पार्टी में सच बोलने की सजा मिली है. मैं अरविंदं केजरीवाल से आग्रह करता हूं कि वो अपनी ट्विटर सेना से मुझे अकेला छोड़ देने के लिए कहें, क्योंकि युद्ध में भी एक नियम होता है कि जब आप अपने दुश्मन को मार देते हो तो उसके शव के साथ छेड़छाड़ नहीं करते. कुमार विश्वास, ने कहा है कि, मैं अभी भी पार्टी और आंदोलन का हिस्सा हूं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कुमार विश्वास अपने गाजियाबाद स्थित घर से बाहर निकले और मीडिया से बात की. इस दौरान कुमार उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से वो पार्टी के स्टैंड के खिलाफ सच बोलते रहे चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो , पूर्व सैनिकों का मामला हो , या जेएनयू का विषय हो. इसके अलावा पंजाब में आतंकवादियों के प्रति पार्टी के नरम रवैये पर भी उन विषय पर जो सच बोला, उसकी सजा मिली. उन्होंने महान क्रांतिकारी सुशील गुप्ता को राज्यसभा में भेजने पर अरविंद को बधाई. ऐसे ही लगातार काम कर रहे नारायण दास गुप्ता को उन्होंने बधाई दी.

विश्वास ने कहा कि मैं जानता हूं आप की (केजरीवाल) की इच्छा के बिना हमारे दल में कुछ होता नहीं, आपसे असहमत रहकर वहां जीवित रहना मुश्किल हैं. मैं पार्टी, आंदोलन का हिस्सा हूं तो ये अनुरोध करता हूं कि शहीद तो कर दिया पर शव से छेड़छाड़ न करें. बता दें कि कुमार ने खुलकर राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके संबंध अरविंद केजरीवाल से ठीक नहीं चल रहे हैं. विश्वास की कई मुद्दों पर केजरीवाल से असहमति रही है.बता दें कि दिल्ली से खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 5 जनवरी है.

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/948483245796032512

अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा कैंडिडेट्स पर बोले कपिल मिश्रा- आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को छोड़ा

अजय माकन का दावा, अरविंद केजरीवाल ने नवंबर में ही सुशील गुप्ता का राज्यसभा टिकट फिक्स कर दिया था

Tags

Advertisement