नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की फिल्म फोबिया 27 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म के बारे में राधिका का कहना है कि शूटिंग के वक्त अच्छा लगा. अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में उनके किरदार को घर से बाहर निकलने में डर लगता है, बाहर निकलना उस किरदार का फोबिया है.
राधिका ने यह बात इंडिया न्यूज़ से कही है. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग करते वक्त कुछ भी अजीब नहीं था. बल्कि एक ही जगह शूट करके उन्हें मजा आया. उन्होंने कहा, ‘फिल्म में भले ही मैं अकेले दिखती हूं, लेकिन असल में तो शूटिंग के वक्त काफी सारे लोग वहां मौजूद रहते थे, जिस वजह से काम करते वक्त डरावना कुछ भी नहीं लगा.’
बता दें कि फिल्म का निर्माण इरोस इंटरनेशनल एंड नेक्स्टजेन फिल्म्स ने मिलकर किया है. फिल्म ‘फोबिया’ का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. उन्होंने इससे पहले 2011 में फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ का निर्देशन किया था. राधिका आप्टे इससे पहले फिल्म ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ और ‘अहिल्या’ से दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित कर चुकी हैं.