सहारनपुर. मोदी सरकार ने आज यानि 26 मई को दो साल पूरे किए हैं. मोदी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रैली की गई है. इस बीच प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया और उनकी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
अपने भाषण में पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने देश में डॉक्टरों की रिटायरमेंट पर ऐलान किया है जिसमें कहा गया कि 65 साल की उम्र में डॉक्टर्स रिटायर होंगे. जानकारी के अनुसार रिटायरमेंट की उम्र पर इसी हफ्ते फैसला होगा.
इस बीच पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मैं यूपी का सांसद हूं और यहां देशवासियों को अपने काम का हिसाब देने आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकारें जनता के सपनों को पूरा करने के लिए बनती हैं और हमारी सरकार अपनी कोशिश में कोई कमी नहीं छोड़ी है. गरीबी पर मोदी बोले की हमारी सरकार गरीबों के लिए बनी है और हमने गरीबी दूर करने की लगातार कोशिश की है.
भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार हमेशा सवाल उठाती रही है. इसी पर पीएम मोदी ने बोला कि दो साल में मोदी सरकार पर कोई दाग नहीं लगा है और एक भी रुपया खाने की कोई खबर नहीं आई है.