Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Astrology New Year 2018: टैरो कार्ड से जानिए नए साल पर इन राशियों का कैसा होगा भविष्य, किस उपाय से मिलेगा गुडलक

Astrology New Year 2018: टैरो कार्ड से जानिए नए साल पर इन राशियों का कैसा होगा भविष्य, किस उपाय से मिलेगा गुडलक

नए साल की शुरूआत हो चुकी है. 2018 में प्रवेश करते ही नक्षत्रों में बदलाव आता है. जिसका प्रभाव हमारी लाइफ पर पड़ता है टैरो कार्ड की मदद से जानते हैं कि आपका साल 2018 कैसा होने वाला है. यह साल आपके लिए कितना गुडलक लेकर आया है.

Advertisement
Astrology New Year 2018:
  • January 3, 2018 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साल 2018 की शुरूआत हो चुकी है. साल की शुरूआत में सबकी एक ही कामना होती है की यह नया साल हमारे लिए लक्की साबित हो साथ ही सालभर गुडलक बना रहे. नए साल पर नक्षत्रों में बदलाव आता है. जिसका असर पूरे साल हमारी लाइफ पर पड़ता है. टैरो कार्ड की मदद से आप अपने फ्यूचर, करियर, व्यापार,प्यार, स्वास्थ्य में क्या लाभदायक है? और क्या नुकसानदायक है? उसके बारे में  जान सकते हैं. तो चलिए जानते हैं फेमस एस्ट्रो टैरोलोजर डॉ नंदिता पांडे से कि आपका साल 2018 कैसा होगा.

मेष राशि

मेष राशि वाले लोगो के लिए यह साल काफी लाभदायक है. इस साल उनका प्रेम संबध काफी खुशमय रखनें वाला है. सेहत के लिए भी यह साल काफी लक्की रहने वाला है. परिवार में खुशखबरी और जश्न का माहौल होगा. मेष राशि वाले लोग इस यात्रा करने से बचें क्योंकि इस यात्रा करना शुभ नहीं है.

उपाय. केसर का लेप नाभी में किसी भी शुभ दिन पर लगाएं

वृषभ राशि

वृषभ राशि की साल की शुरूआत में ही काफी गुडलक मिलने वाला है. साल की शुरूआत में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. साल 2018 उन्नती की दृष्टी से बहुत ही लाभदायक है. इस साल यात्रा करना आपके लिए काफी शुभ होगा. यात्रा से आपको काफी लाभ मिलेगा.
उपाय. शनिवार को उड़द की दाल लेकर शनि मंदिर में जाकर दान करें. ऐसा करने से आपकी सभी समस्याएं कम हो जाएगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालो के लिए यह साल अनुकूल रहने वाला है. परिवार वालों का साथ पूरा साल बना रहेगा. अविवाहित लोगों के लिए इस साल विवाह का योग बन रहा है. इस साल बहुत से शुभ काम होंगे. पूरा साल आपके लिए लक्की बना रहेंगा
उपायमिथुन राशि के लोगों को किसी साधु या संत को लोहे का तवा भेंट में अवश्य दें, यह आपके लिए काफी शुभ होगा

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह साल बहुत ही लाभकारी है. इस साल कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. कोर्ट से जुड़े मामलों में भी जीत आपकी होगी. वहीं प्रेम संबध में जुलाई के बाद शुभ प्रणाम मिलेंगे
उपाय. कर्क राशि वालें लोगों नीले पेपर पर लाल रंग की स्याही से 20 नंबर लिखकर पेपर को अपने पर्स में रखना है. इससे आपके बिगड़े काम बन जाएंगे

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए साल 2018 सफलताओं से भरा हुआ होगा. इस साल आपकी उन्नती बनी रहेंगी साथ ही कर्यक्षेत्र में पूरा साल सेलिब्रेशन का माहौल बना रहने वाला है. परिवार की ओर से सेहत से जुडी परेशानी हो सकती है. किसी सदस्य की बीमारी को नजरअंदाज ना करे. वहीं लव लाइफ के लिए यह साल बहुत ही मंगलपूर्ण होगा.
उपायआपको जल में गुड डालकर सुर्य देव को सुबह अर्ध्य दें,

कन्या राशि

कन्या राशि वालों इस साल प्लानिंग के साथ चलना होगा. खासकर कार्यक्षेत्र में कोई भी फैसला करने से पहले सोच विचार करने की आवशयकता है. किसी भी काम की शुरूआत प्लानिंग के साथ ही करें. इस साल लव लाइफ में छोटी मोटी अनबन हो सकती है.
उपाय. कन्या राशि वालो को एक सफेद कागज पर नीली स्याही से त्रिभुज बनाकर उसमें 3 नंबर लिखकर उसे अपने तकिए के नीचे रखकर सोए. ऐसा करने से आपकी लाइफ में जीतनी भी नकारात्मकता होगी सब समाप्त हो जाएगी

तुला राशि
तुला राशि वाले के लिए यह साल भाग्यशाली रहने वाला है. पूरा साल शुभ कार्य बनते रहेंगे. इस साल आप यात्रा जरुर करें क्योंकि यात्रा करने से आपको बहुत ही लाभ प्राप्त होगा. साल भर परिवार में जश्न का माहौल रहनें वाला है. इस साल आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
उपाय. तुला राशि वालों को अपने गुडलक के लिए केसर का तिलक माथे पर लगाना चहिए. किसी शुभ दिन से माथे पर तिलक लगना शुरू करें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालो को इस साल परिवार की ओर से मदद मिलेंगी. आर्थिक स्थिती में बदलाव जुलाई के महीने में आएगा. संतान की ओर से चिंता बनी रहेगी.
उपाय. गुडलक के लिए वृश्चिक राशि के लोगों को चांदी का टुकड़ा अपने पर्स में रखना है. इससे आपकी समस्याएं कम होगी

धनु राशि
धनु राशि के लिए साल 2018 काफी सफलता से भरा रहने वाला है. यह साल आर्थिक उन्नती के लिए बहुत ही शुभ है. आपको सयंम रखने की जरूरत है. सयंम के साथ लिए गए फैसलो से अधिक लाभ मिलेंगा. घर की महिलाओं की बात जरूर सुनें कोई भी फैसला करने से पहले घर की महिलाओं के साथ विचार विमर्श जरूर करें. ऐसा करने से अधिक लाभ होगा
उपाय. आपको गुडलक बनाए रखने के लिए ऊंची बिल्डिंग की तस्वीर जिसमें नीले दरवाजे हो उसे अपने पर्स में रखें

मकर राशि
इस साल आपकी यात्रा में बदलाव आ सकता है. यात्रा में बदलाव आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. साल की शुरूआत में आपको कुछ कष्ट मिलेंगे लेकिन जैसे जैसे साल बढ़ता जाऐगा आपकी तरक्की भी बढ़ेती जाएगी.
उपाय. जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए उस व्यक्ति से सलाह ले जो गोल्डन फ्रेम का चश्मा पहनता हो.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह साल वहुत ही शुभ होने वाला है. साल की शुरूआत में उन्नती शुरू हो जाएगी. कोई न कोई आपकी मदद करने को तैयार रखेंगा. आपके करियर को आगे बढ़ाने में गुरू कि मदद मिलेंगी. साझेदारी के काम में आपको काफी लाभ मिलेंगा
उपाय. घर में कामधेनू गाय की मुर्ति स्थापित करें. यह आपके लिए काफी लक्की रहने वाला है.

मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए इस साल परिवार में खुशिया बनी रहेगी. जीवन में जो भी बदलाव आएंगे उससे परिवार में खुशिया बढ़ेगी. मीन राशि वालों का आर्थिक खर्च बढ़ सकता है. तो सावधानी से खर्च करें
उपाय. अपने पर्स में किसी भी म्युजिकल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की तस्वीर रखें

ये भी पढ़े

संकष्टी चतुर्थी 2018: संतान प्राप्ति के लिये करें संकष्टी व्रत, ये है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आज का राशिफल, 3 जनवरी 2018: कन्या राशि वालों को मिलेगा वाहन सुख तो सिंह राशि वाले आज भूलकर भी न करें ये काम

 

 

Tags

Advertisement