मुंबई. डोंबिवली इलाके में गुरुवार को एक कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में 100 सो ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. धमाके के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. घायलों को अस्तपताल भेजा जा रहा है. घायलों में पुरषों के अलावा महिलाएं भी हैं. बड़ी सख्यां में महिलाएं भी फैक्ट्री में काम करती थीं.
बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज तीन से चार किलोमीटर तक सुनी गई है. यही नहीं इस धमाके की वजह से आस-पास के घरों के खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं. फायर ब्रिग्रेड और ठाणे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं इसके अलावा कई एबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी हैं.
फायर ब्रिगड के अधिकारी का कहना है कि काफी बड़े बॉइलर में ये धमाका हुआ है जिसकी वजह से इतने लोग घायल हुए हैं. जिस इलाके में ये धमाका हुआ है उस जगह और भी कई बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां हैं अधिकारियों को डर है कि इस धमाके का प्रभाव दूसरी फैक्ट्रियों तक न जाए. फिलहाल राहत का काम जारी है.