Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पति संजय दत्त और सौतेली बेटी त्रिशाला दत्त के साथ मान्यता ने की जमकर मस्ती, फोटो वायरल

पति संजय दत्त और सौतेली बेटी त्रिशाला दत्त के साथ मान्यता ने की जमकर मस्ती, फोटो वायरल

मान्यता दत्त ने सोशल मीडया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में संजय दत्त वाइफ मान्याता और दोनों बच्चों के साथ संजय की पहली वाइफ की बेटी त्रिशाला दत्त नजर आ रहे हैं. दत्त परिवार की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. संजय दत्त अपने परिवार के साथ दुबई में न्यू ईयर की छुट्टिया मना रहें है. खास बात यह कि इन छुट्टियों में बेटी त्रिशाला भी उनके साथ है.

Advertisement
  • January 3, 2018 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के तमाम सितारे न्यू ईयर का जश्न अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर मना चुके है. बॉलीवुड के सितारे विदेशों में अपने न्यू ईयर की छुट्टिया एन्जॉय कर रहै हैं. इन बॉलीवुड सितारों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर दत्त परिवार की फोटो भी काफी वायरल हो रही है. फोटो में संजय दत्त वाइफ मान्याता और दोनों बच्चों के साथ संजय की पहली वाइफ की बेटी त्रिशाला दत्त भी नजर आ रही हैं. मान्याता ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. संयज दत्त अपने परिवार के साथ इन दिनो दुबई में न्यू सेलिब्रेट कर रहै हैं.

त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं. संजय दत्त की बेटी त्रिशाला अमेरिका में रहती है. वहीं से त्रिशाला ने अपनी पढ़ाई पूरी की है. संजय दत्त अक्सर त्रिशाला से मिलने अमेरिका जाते है. वहीं त्रिशाला भी इंडिया आती रहती है.

हाल ही में त्रिशाला की बोल्ड, हॉट फोटो से सोशल मीडिया का बाजार काफी गर्म था. त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. त्रिशाल अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती है. जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाती है. इन दिनों बॉलीवुड किड्स अपने डेब्यू फिल्म और फोटो के कारण सुर्खियों में बने रहते है. वहीं त्रिशाला के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियों में थी, लेकिन संजय दत्त ने इसे महज अफवाह कहा था.

https://www.instagram.com/p/BdYyL5MDVIa/?taken-by=trishaladutt

https://www.instagram.com/p/BdXKLOfDs4n/?taken-by=trishaladutt

https://www.instagram.com/p/BdXHAYGjR2a/?taken-by=trishaladutt

https://www.instagram.com/p/BdXCNrtD7-F/?taken-by=maanayata

https://www.instagram.com/p/BdX_6OLjAfD/?taken-by=maanayata

 

ये भी पढ़े

संजय दत्त की बायोपिक में ये हॉट एक्ट्रेस निभाएंगी प्रिया दत्त का किरदार

शिद्दत में इकट्ठा काम करने से वरुण और आलिया ने किया साफ इंकार

https://www.youtube.com/watch?v=rbmMcCV9ZOc

https://www.youtube.com/watch?v=3X9Cpg-KGo0

 

 

 

Tags

Advertisement