Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापा सैफ अली खान के साथ COOL अंदाज में पार्टी करती दिखीं ‘केदारनाथ’ की हीरोइन सारा अली खान, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

पापा सैफ अली खान के साथ COOL अंदाज में पार्टी करती दिखीं ‘केदारनाथ’ की हीरोइन सारा अली खान, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

फिल्म 'केदानाथ' की हिरोइन सारा अली खान ने पापा सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर की है. सारा अली खान सैफ अली खान के साथ पार्टी एन्जॉय करती दिख रही है. सारा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें सारा और सैफ ब्लैक रंग के कपड़ो में नजर आ रहे है. फोटो में सारा अली खान काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं.

Advertisement
Sara ali khan with saif ali khan
  • January 3, 2018 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की नई सैनसेशन हैं. उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पापा सैफ के साथ फोटो शेयर की हैं. फोटो में सारा पिता सैफ अली खान के साथ पार्टी एन्जॉय करती दिख रही हैं. फोटो में सारा अली खान काफी ग्लैमरस लग रही है. ब्लैक ड्रेस में सारा और ब्लैक शर्ट में पापा सैफ कमाल के लग रहै हैं. सैफ और सारा की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटौर रही है. फिलहाल करीना कपूर खान की इस फोटो पर कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है.

गौरतलब है कि सारा सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. लिहाजा सारा सैफ के दिल के काफी करीब हैं. फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं सारा अली खान अपनी पहली फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सारा अली खान की आए दिन सोशल मीडिया पर हॉट और सेक्सी फोटो वायरल होती रहती हैं. सारा अली खान की फोटो को उनके फैंस खूब लाइक करते हैं. सारा की पॉप्युलेरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सारा के इंस्टाग्राम पर 195 हाजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

सारा अली खान बॉलीवुड फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने जा रही है. इन दिनों सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग मे बिजी है.’फिल्म केदारनाथमें सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहें है.

https://www.instagram.com/p/BdcWFTtn1iu/?hl=en&taken-by=saraalikhan_1

https://www.instagram.com/p/BdcPfPPHzht/?hl=en&taken-by=saraalikhan_1

 

ये भी पढ़े 

सारा अली खान और सुशांत सिंह की फिल्म ‘केदरनाथ’ के एक सेट की कीमत सुन चौंक जाएंगे आप

सैफ की बेटी सारा की ये फोटो उनकी आने वाली फिल्म के कई राज खोलती है

https://www.youtube.com/watch?v=7qAqd_q-EK8

 

Tags

Advertisement