नई दिल्ली. देश के तीन राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव तय समय से पहले हो सकते है. सूत्रों के अनुसार असम में जीत से उत्साहित केंद्र सरकार इन राज्यों में तय समय से 6 महिने पहले विधानसभा चुनाव कराने पर विचार कर रही है.
बता दें कि असम में पहली बार बीजेपी को बहुमत मिला है और उनकी सरकार बनी है. बीजेपी चाहती है कि जीत के इस क्रम को आगामी विधानसभा चुनावों में भी बरकरार रखा जाये. इसलिए केंद्र सरकार तय समय से 6 महीने पहले चुनाव करवा सकती है.
बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017, उत्तराखंड का 26 मार्च 2017 और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017 तक का है.